Sunroof Feature in Cars: आजकल लगभग सभी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों में सनरूफ फीचर की पेशकश कर रही हैं, जिसे देश में काफी पसंद किया जा रहा है. एक तरफ ये फीचर शानदार मौसम और स्पोर्टी अंदाज में एक अलग अनुभव देता है. तो दूसरी तरफ इसके कुछ नुकसान भी हैं, जिनके बारे में हम आपको आगे जानकारी देने जा रहे हैं. 


बाकी कारों के मुकाबले महंगा होना 


सनरूफ कार का पहला डिसएडवांटेज ये होता है, कि बिना सनरूफ वाली कारों की तुलना में महंगी होती है. यानि सनरूफ कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ती है. 


माइलेज में कमी 


सनरूफ वाली कार का वजन इसकी रूफ पर लगे सनरूफ सेटअप की वजह से नॉर्मल कार के मुकाबले ज्यादा होता है. जिसका फर्क कार के माइलेज पर पड़ता है और माइलेज कम मिल पता है. 
हेडरूम में कमी जिस कार में सनरूफ फीचर दिया गया होता है, उसमें हेडरूम यानि सिर और छत के बीच में गैप काफी कम हो जाता है. जिससे ठीक-ठाक लंबाई वाले व्यक्ति को बैठने में दिक्कत होती है. 


लीकेज की संभावना 


कार सनरूफ में लीकेज की भी संभावना बनी रहती है. साथ ही आंधी या पानी जैसे मौसम में गलती से अगर ये खुली रह गयी, तो आपका नुकसान होना तय है. 


ब्रेकिंग में प्रॉब्लम 


कार में मौजूद सनरूफ कार के ब्रेकिंग सिस्टम को भी प्रभावित करती है. जोकि किसी तरह की अप्रिय घटना का कारण बन सकता है. 


रिपेयर काफी महंगा 


सनरूफ कार में घूमना-फिरना जितना अच्छा लगता है, इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उतना ही ज्यादा जेब भी ढीली करनी पड़ती है.


क्रैक होने के चांस ज्यादा 


कार में दी जाने वाली सनरूफ में शीशे का प्रयोग किया जाता है, जिसमें किसी लापरवाही या कोई जानबूझकर भी इसे नुकसान पहुंचा सकता है. जिसे नया डलवाने में काफी ज्यादा खर्चा होता है. 


यह भी पढ़ें :- अगले महीने लॉन्च होगी बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई परफॉर्मेंस, शुरू हुई बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI