इसमें कोई शक नहीं की सनरूफ वाली कार आपको काफी यादगार लम्हों के साथ-साथ शानदार तस्वीरें दे सकती है. लेकिन अगर आपने कार लेने से पहले कुछ जरुरी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो ये अनुभव कड़वाहट भरे भी हो सकते हैं. इसीलिए आपको सनरूफ कार के फायदे और नुकसान जान लेना बेहतर है.
- फायदे:
- अगर धूप ज्यादा तेज है तो सनरूफ कार इस पर लगे टिंटेड ग्लास के कारण कार को उतना हीट नहीं होने देती जितना कि बिना सनरूफ वाली कार हीट हो जातीं हैं.
- अगर कार के बाहर का मौसम शानदार है तो सनरूफ ओपन कर के फ्रेश एयर का आनंद ले सकते हैं. साइड ग्लासेस डाउन करने से साउंड ज्यादा होता है.
- सनरूफ वाली कार में आपको बंद-बंद वाली फीलिंग नहीं आती कार के दिन के समय अंदर पर्याप्त रौशनी बनी रहती है.
- बारिश में सनरूफ वाली कार का एक अलग ही मजा है. आप खुद को प्रकृति के करीब पाते हैं. अगर आप नेचर-लवर हैं.
- अगर मौसम अच्छा है या आप हसीन वादियों की सैर कर रहे हैं. तो सनरूफ कार आपका मजा दोगुना कर देगी.
- आजकल स्मार्ट फ़ोन का जमाना है कभी कुछ यादगार मूवमेंट कैप्चर करना हो तो इस कार की सनरूफ, फोटो या वीडियो केप्चरिंग में बड़े काम आ सकती है.
नुकसान:
- सनरूफ लग जाने की वजह से कार का ऊपरी हिस्सा उतना मजबूत नहीं रह जाता जितना बिना सनरूफ के होता है. जिससे किसी भी हादसे के वक्त किसी भी तरह के नुकसान की संभावना बढ़ जाती है.
- किसी भी तरह अगर सनरूफ टूटती या क्रैक होती है तो नई सनरूफ काफी महंगी पड़ेगी. अलग-अलग कार के हिसाब से इसकी कीमत लगभग 22,000 रुपये से 1.5 लाख रूपये से भी ऊपर तक जाती है.
- सनरूफ लगने से कार में अंदर की तरफ सिर के ऊपर स्पेस में कमी हो जाती है जिससे ठीक-ठाक लंबाई वाला व्यक्ति कार में अन्कंफर्ट फील कर सकता है.
- कार की सनरूफ का खुला रह जाना. किसी भी मौसम में आपका काफी ज्यादा नुकसान करवा सकता है. खासकर बारिश के मौसम में.
- भारत पृथ्वी के उस हिस्से में आता है जहाँ अधिकतर समय धूप काफी तेज होती है. इसलिए भारत में सनरूफ का उतना उपयोग नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें :-
Scorpio-N: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुरू की Scorpio-N की डिलीवरी, आप इसकी खूबियों से वाकिफ हैं क्या?
Maruti Grand Vitara Launched: लॉन्च हो गयी मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा, कीमत से लेकर फीचर्स तक देखें सारी डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI