Suryakumar Yadav Cars Collection: सिर्फ धाकड़ बल्लेबाजी ही नहीं इन दमदार कारों के भी शौकीन हैं सूर्यकुमार यादव, देखें लिस्ट
भारतीय क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं, उनके बेड़े में निसान जोंगा से लेकर रेंज रोवर तक शामिल हैं. चलिए जानते हैं इनकी कारों के बारे में.
Surya Kumar Yadav: इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी-20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है, जिसमें भारत लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है और भारत की इस जीत में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के पहचाने जाने वाले भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की अहम भूमिका है. तेज बल्लेबाजी के साथ ही सूर्यकुमार को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज GLE कूपे, BMW, ऑडी और रेंज रोवर जैसी कई लग्जरी और महंगी कारें शामिल हैं. आइए जानते हैं ये क्रिकेटर किन किन कारों के मालिक हैं.
Mercedes-Benz GLE Coupe
Mercedes की इस कार की कीमत ₹ 91.49 लाख से शुरू होती है और ₹1.20 करोड़ तक जाती है. जीएलई कूप में एक 3.0L के पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 429 bhp की पॉवर और 520 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह ऑल व्हील ड्राइव के ड्राइवट्रेन के साथ आता है. यह कार कुल 5 वेरिएंट में आती है, जिसमें से 4 ऑटोमैटिक और 1 ऑटोमैटिक (TC) हैं.
BMW 5 Series 530D M Sport
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 530डी एम स्पोर्ट मॉडल की कीमत 74.49 लाख रुपये है. यह कार 17.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. यह कार 4000 आरपीएम पर 261 बीएचपी की पॉवर और 2000 आरपीएम पर 620 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार कार्बन ब्लैक मैटेलिक और एल्पाइन व्हाइट जैसे कलर में आती है.
Audi A6
ऑडी ए6 में केवल एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें 45 TFSI, BS-VI उत्सर्जन के मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल देखने को मिलता है. यह इंजन 245bhp की पॉवर 370 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 7-स्पीड S-Tronic ट्रांसमिशन दिया गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत ₹59.84 लाख रुपये से 65.81 लाख रुपये के बीच है.
Land Rover Range Rover Velar
रेंज रोवर वेलार 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. D200 ट्रिम में नेक्स्ट जेनरेशन 4-सिलेंडर इंजेनियम डीजल इंजन मिलता है जो 4,250rpm पर 198bhp और 1,750 से 2,500rpm के बीच 430Nm का टार्क पैदा करता है. डीजल वर्जन की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है और यह 8.20 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं, P250 पेट्रोल इंजन 5,500rpm पर 243bhp और 1,300rpm से 4,500rpm के बीच 365Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन ऑप्शन ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90 लाख रुपये है.
Nissan Jonga
इस ऑफ रोड कार में एक 3956 cc का डीजल इंजन मिलता है जो 3200 rpm पर 110bhp की पॉवर और 1200 आरपीएम पर 264 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का एकमात्र विकल्प मिलता है. इस कार में 250 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. फिलहाल कंपनी ने इस कार का उत्पादन बंद कर दिया है. इस कार की कीमत 15 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें-