Indian SUV Car Market: मौजूदा समय में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUV के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ने के कारण इनके डिमांड में भी तेजी है. इसी कारण कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपना अधिक जोर लगा रही हैं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार कंपनियों ने पिछले 5 सालों में करीब 36 SUV कारें भारत में उतारी हैं और इस साल के अंत तक इनकी संख्या और बढ़ जाएगी. फिलहाल हैचबैच कारें देश में ज्यादा बिकती हैं, मगर एसयूवी के बढ़ते बाजार को देखते हुए जल्द ही एसयूवी की सबसे अधिक बिक्री होने की उम्मीद है.


कार ग्राहक अब गाड़ी खरीदने में अधिक धन खर्च करने से परहेज नहीं कर रहे. इसलिए खरीदार कार के टॉप वेरिएंट को ज्यादा फीचर्स को देखते हुए अधिक पसंद करते हैं.


टॉप मॉडल फीचर-लोडेड कारों को मिल रही प्राथमिकता


देश में टॉप मॉडल फीचर-लोडेड कारों के प्रति प्राथमिकता 2016-17 में 17 प्रतिशत के मुकाबले 2021-22 में बढ़कर 24 प्रतिशत तक पहुंच गई है. मारुति सुजुकी इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के एक्सक्यूटिव डॉयरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि एसयूवी सेगमेंट में पिछले कुछ वर्षों में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है. SUV सेगमेंट जो पहले इंडस्ट्री का लगभग 19 प्रतिशत थी, वह अब बढ़कर 2021-22 में 40 प्रतिशत तक हो गई है और लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसमें भी लोग टॉप वेरिएंट को अधिक पसंद कर रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण अभी हाल ही में पेश हुए ब्रेजा की कुल बुकिंग का 70 फीसदी टॉप वेरिएंट की हुई बिक्री है.


पिछले साल के कुल 30.68 लाख कारों की बिक्री में  से सिर्फ SUV की हिस्सेदारी 6.52 लाख यूनिट्स थी.  पिछले पांच वर्षों में अधिकतर मॉडल कॉम्पैक्ट और मिड-लेवल एसयूवी सेगमेंट के ही लॉन्च हुए हैं.


यह भी पढ़ें :-


BMW के साथ मिलकर TVS पेश करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, देखें क्या है कंपनियों का प्लान


Longest Range Electric Cars: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारें, फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI