Budget SUV: 7 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 4 SUV, जानिए कौन कौन है इस लिस्ट में
Compact SUV: यहां बताई गईं कॉम्पैक्ट एसयूवी में हुंडई वैन्यू, किआ सोनेट, रेनो काइगर और निसान मैगनाइट शामिल हैं.
![Budget SUV: 7 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 4 SUV, जानिए कौन कौन है इस लिस्ट में SUV in 7 lakh budget Renault Kiger, Nissan Magnite, Kia Sonet and Hyundai Venue check details Budget SUV: 7 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 4 SUV, जानिए कौन कौन है इस लिस्ट में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/f3201ff7c785dffab7de5151e7c699c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Nissan Renault Hyundai SUV: नई एसयूवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट के बारे में भी सोच रहे हैं तो हम यहां आपको 5 सीटर SUV के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां बताई गई एसयूवी की कीमत 7 लाख रुपये से कम है.
Renault Kiger
यह रेनो की कॉम्पैकेट एसयूवी है. इसमें 999 सीसी का इंजन दिया गया है. यह केवल पेट्रोल में ही आती है. इसे कंपनी मैनुअल, एएमटी और सीवीटी के साथ सेल करती है. यह एक लीटर पेट्रोल में 19.03 किलोमीटर से लेकर 20.53 किलोमीटर तक जा सकती है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5.79 लाख रुपये से लेकर 10.23 लाख रुपये तक है. यह कीमत एक्स शोरूम हैं.
यह भी पढ़ें: Cars With 6 Airbag: 6 एयरबैग के साथ आती हैं ये 5 और 7 सीटर कार, कीमत 15 लाख रुपये से कम
Nissan Magnite
यह निसान की कॉम्पैकेट एसयूवी है. इसमें 999 सीसी का इंजन दिया गया है. यह केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसे कंपनी मैनुअल, एएमटी और सीवीटी के साथ सेल करती है. यह एक लीटर पेट्रोल में 17.70 किलोमीटर से लेकर 19.42 किलोमीटर तक जा सकती है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5.76 लाख रुपये से लेकर 10.20 लाख रुपये तक है. यह कीमत एक्स शोरूम हैं.
यह भी पढ़ें: Best Mileage CNG Cars: ये हैं देश की सबसे सस्ती CNG कारें, 30 km से भी ज्यादा का माइलेज
Kia Sonet
यह किआ की कॉम्पैकेट एसयूवी है. इसमें 999 सीसी का पेट्रोल और 1493 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है. यह डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ आती है. इसे कंपनी मैनुअल, क्लचलैस मैनुअल, ऑटोमेटिक डुअल क्लच और सीवीटी के साथ सेल करती है. यह एक लीटर पेट्रोल में 18.20 किलोमीटर तक और एक लीटर डीजल में 24.10 किलोमीटर तक जा सकती है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.95 लाख रुपये से लेकर 13.68 लाख रुपये तक है. यह कीमत एक्स शोरूम हैं.
यह भी पढ़ें: 7 Seater Budget Car: 5 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 7 सीटर कार, CNG का भी है ऑप्शन
Hyundai Venue
यह हुंडई की कॉम्पैकेट एसयूवी है. इसमें 998 सीसी का पेट्रोल और 1493 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है. यह डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ आती है. इसे कंपनी मैनुअल, क्लचलैस मैनुअल और ऑटोमेटिक डुअल क्लच के साथ सेल करती है. यह एक लीटर पेट्रोल में 17.52 किलोमीटर तक और एक लीटर डीजल में 23.4 किलोमीटर तक जा सकती है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.88 लाख रुपये तक है. यह कीमत एक्स शोरूम हैं.
यह भी पढ़ें: Cheapest Electric Cars: Tata लाने वाली है तीन सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, अब भी दो किफायती ईवी बेच रही है कंपनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)