SUV Under 10 Lakh: 7 सीटर SUV चाहिए लेकिन बजट कम है? चिंता छोड़िए, ये रहे 4 बेस्ट ऑप्शन्स
7 Seater SUV Under 10 Lakh: अगर आप 7 सीटर एसयूवी कार खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन बजट कम ही रखना चाहते हैं, ऐसे में भी आपके लिए बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं.
7 Seater SUV Under 10 Lakh In India: अगर आप 7 सीटर एसयूवी कार खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन बजट कम ही रखना चाहते हैं, ऐसे में भी आपके लिए बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. हमने आपके लिए 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली चार एसयूवी कारों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आप बिना जेब पर ज्यादा जोर डाले घर ला सकते हैं. इस एसयूवी कारों में मारुति सुजुकी एर्टिगा, महिंद्र बोलेरो नियो, रेनॉ ट्राइबर और डटसन गो प्लस है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)
- सीटिंग कैपेसिटी- 7
- कीमत- 7,96,500 रुपये से शुरू (दिल्ली एक्सशोरूम)
- फ्यूल टैंक- 45 लीटर
- इंजन- 1462 cc, K15B SMART HYBRID BS6
- पावर- 77 kW @ 6000 RPM
- टॉर्क- 138 Nm @ 4400 RPM
- माइलेज (पेट्रोल)-17.99 से 19.01 KM/L
- माइलेज (सीएनजी)- 26.08 KM/KG
महिंद्र बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo)
- सीटिंग कैपेसिटी- 7
- कीमत- 8,77,000 रुपये से शुरू (दिल्ली एक्सशोरूम)
- फ्यूल टाइप/टैंक- डीजल, 50 लीटर
- इंजन- mHAWK100, 1493 cm3, BS6
- पावर- 73.5 kW @ 3750 RPM
- टॉर्क- 260 Nm @ 1750-2250 RPM
रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber)
- सीटिंग कैपेसिटी- 7
- कीमत- 5,54,000 रुपये से शुरू (दिल्ली एक्सशोरूम)
- इंजन- 1.0-litre 3-cylinder petrol energy engine (dual VVT energy engine)
- माइलेज - 18-19 km/l
- पावर- 72PS @ 6250 RPM
- टॉर्क- 96 Nm @ 3500 RPM
- ट्रांसमिशन- 5 स्पीड, मैनुअल
- स्टीयरिंग- इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग
- सेफ्टी- एडल्ट के लिए 4 स्टार रेटिंग, चाइल्ड के लिए 3 स्टार रेटिंग
डटसन गो प्लस (DATSUN GO+)
- सीटिंग कैपेसिटी- 7
- कीमत- 4,25,926 रुपये से शुरू (दिल्ली एक्सशोरूम)
- इंजन- 1.2 L 3-cylinder HR12 DE
- पावर- 50kW (68Ps) @ 5000 rpm
- टॉर्क- 104 @ 4000 rpm
- माइलेज- 19.02km/l
- ट्रांसमिशन- 5 स्पीड, मैनुअल
इसके अलावा नई Datsun GO+ में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), फर्स्ट-इन-सेगमेंट व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (VDC), डुअल-एयरबैग, ब्रेक असिस्ट (BA) और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?