Suzuki: लिमिटेड एडिशन Jimny Sierra 4Sport की गई रिवील, सीट हाइट तक पानी में भी फर्राटे से दौड़ेगी!
Jimny Sierra 4Sport: सुजुकी (Suzuki) कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ सिएरा 4-स्पोर्ट (Jimny Sierra 4Sport) की केवल 100 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन करेगी. वहीं इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे.
Suzuki Jimny Sierra 4Sport Revealed: सुजुकी (Suzuki) ने लैटिन अमेरिकन मार्केट में जिम्नी(Jimny) का एक और अधिक ऑफ-रोड फोकस्ड वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे जिम्नी सिएरा 4-स्पोर्ट(Jimny Sierra 4Sport) का नाम दिया गया है. सुजुकी कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ इस रफ एंड टफ एसयूवी की केवल 100 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन करेगी. वहीं इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे.
Jimny Sierra 4Sport में एक स्नोर्कल दिया गया है, सुजुकी का कहना है कि इसकी मदद से एसयूवी की वॉटर वैडिंग कैपेसिटी 600mm तक बढ़ जाती है. वहीं एसयूवी के बॉडी वर्क को डेंट्स से बचाने के लिए मैट ब्लैक रॉक स्लाइडर भी दिए गए हैं और साथ में साइड-स्टेप भी दिए गए हैं. इसमें कैरियर के साथ एक व्लैक्ड आउट रूफ और चार टो हुक भी मिलते हैं. Jimny के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में नई स्किड प्लेट्स के कारण Sierra 4Sport के अप्रोच एंगल और डिपार्चर एंगल क्रमशः 37 डिग्री से 31 डिग्री और 49 डिग्री से 40 डिग्री तक कम हुए हैं. इसके अलावा, इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में नए पिरेली एमटीआर(Pirelli MTR) ऑफ-रोड टायर भी मिलते हैं.
Jimny Sierra 4Sport में कॉस्मेटिक बदलाव
एसयूवी के एक्सटीरियर में भी मामूली बदलाव जैसे नई साइड मोल्डिंग, डोर्स पर ब्लैक 4स्पोर्ट बैजिंग, हुड पर ब्लू ग्राफिक्स और 15-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. इंटीरियर में भी बदलाव पूरी तरह से कॉस्मेटिक ही हैं, जिसमें एसी वेंट्स और गियर-शिफ्टर के चारों ओर ब्लू हाइलाइट्स हैं. इसमें ब्लू स्टिचिंग के साथ नई सीट्स और आगे की सीट्स पर 4Sport की बैजिंग मिलती है. डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड पर एक 4Sport बैज भी दिखता है.
Jimny की भारत में एंट्री
जहां Jimny Sierra 4Sport भारत में नहीं लॉन्च की जाएगी, तो ऐसे में Suzuki भारतीय बाजार के लिए जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट(Jimny 5-door Variant) पर काम कर रही है. इसके टेस्ट म्यूल को हाल ही में यूरोप में स्पॉट किया गया था. सुजुकी जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को 2023 ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में पेश कर सकती है.
यह भी पढ़ें-
Royal Enfield: कंपनी की नई बाइक Shotgun 650 हुई स्पॉट, मिल सकता है बॉबर वेरिएंट भी