मारुति और हुंडई की इन पुरानी कारों को भारत में खूब खरीद रहे लोग, जानिए किसकी क्या है खासियत
वर्तमान में सबसे ज्यादा डिमांड वाली कारों में से एक में मारुति डिजायर, एर्टिगा प्लस और हुंडई क्रेटा शामिल हैं.
एक स्टडी के मुताबिक पता चला है कि भारत में पुरानी कारों की बढ़ती मांग और कौन सी कारें खरीदारों से सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करती हैं. पर्सनल मोबिलिटी की बढ़ती जरूरत, नई कारों के लिए लंबे वेटिंग पीरिएड के कारण, पुरानी कारों का मार्केट बढ़ गया है और ऐसा करना जारी रखेगा. वर्तमान में सबसे ज्यादा डिमांड वाली कारों में से एक में मारुति डिजायर, एर्टिगा प्लस और हुंडई क्रेटा शामिल हैं.
मारुति सुजुकी और हुंडई लगभग सभी मारुति कारों के पॉपुलर होने की मांग पर हावी हैं- विशेष रूप से इसकी वैगनआर लोगों को बहुत पसंद आती है. अर्टिगा और डिजायर हालांकि मारुति कारों में डिजायर के बूट के साथ हावी हैं और बड़ी अर्टिगा उन्हें ज्यादा प्रक्टिकल ऑप्शन बनाती है. एसयूवी के साथ भी ऐसा ही है क्योंकि सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा की भी पुरानी कारों के मार्केट में भारी डिमांड है.
विशेष रूप से अपने डीजल और पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ क्रेटा की डिमांड की जाती है. पिछली जेनरेशन की क्रेटा सबसे ज्यादा डिमांड वाली एसयूवी बनी हुई है, इसके बाद टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेज़ा को पसंद किया जाता है क्योंकि पिछले ब्रेजा में डीजल इंजन हुआ करता था.
सेडान में होंडा सिटी भी काफी पॉपुलर ऑप्शन है. चिप की कमी से नई कारों का वेटिंग पीरिएड और बढ़ गया है, इस समय पुरानी कार का मार्केट स्लो होने का कोई संकेत नहीं दिखाता है. दूसरी यूज्ड कारें जो पॉपुलर हैं उनमें टोयोटा इनोवा शामिल है जो एक पॉपुलर पसंद बनी हुई है, साथ ही फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर (फोर्ड के बाहर निकलने के बाद, मांग में बढ़ोतरी हुई है) जबकि लक्जरी स्पेस में मर्सिडीज, ऑडी, लैंड रोवर भी मांग में हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में महंगी हो गई ये बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार, ये रहीं नई कीमत
यह भी पढ़ें: भारत में आने वाला ऐसा पहला स्कूटर होगा Okhi90, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स