Tata Altroz को अपने आधिकारिक लॉन्च के दो साल बाद आखिरकार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल रहा है. टाटा मोटर्स ने नेशनल साइंस डे मनाते हुए कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक के ऑटोमेटिक वेरिएंट को टीज किया गया है. इसके आने के बाद इसका मुकाबला यह मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20, होंडा जैज़, आदि के ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ मुकाबला करेगा. यहां आप आने वाले टाटा अल्ट्रोज ऑटोमेटिक वेरिएंट से क्या उम्मीद कर सकते हैं.
टाटा अल्ट्रोज़ इस कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक है. इसे जनवरी 2020 में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था, इसके बाद पिछले साल जनवरी में टर्बो पेट्रोल मोटर की शुरुआत की गई थी. हालांकि, इस प्रीमियम हैचबैक में अब तक एक चीज की कमी थी और वह है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन. अब, कंपनी आखिरकार इसे ला रही है.
हालांकि, क्या इसे नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन या टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ पेश किया जाएगा, यह एक सवालिया निशान बना हुआ है. साथ ही, अभी तक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के टाइप की घोषणा नहीं की गई है. जहां Nexon पेट्रोल में AMT मिलता है, वहीं Altroz पेट्रोल में DCT (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) मिलने की उम्मीद है. Tata Altroz DCT को केवल टॉप-स्पेक पेट्रोल ट्रिम्स में पेश किया जा सकता है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की शुरुआत के अलावा और कुछ बदलने की उम्मीद कम ही है.
फिलहाल टाटा अल्ट्रोज तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है. पहला इंजन 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. जो 86 hp की पावर जेनरेट करता है. दूसरा इंजन 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल है जो 110 hp की पावर जेनरेट करता है. वहीं इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी है जो 88 hp की पावर जेनरेट करता है. सभी इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. Tata Altroz की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.69 लाख रुपये तक एक्स-शोरूम हैं. उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट मैनुअल वेरिएंट की तुलना में थोड़ा प्रीमियम चार्ज करेंगे.
यह भी पढ़ें: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो जानिए किस बजट में मिल रहे हैं अच्छे ऑप्शन, कितनी है रेंज
यह भी पढ़ें: नए वेरिएंट्स में आई Tata Nexon एसयूवी, छुआ 3 लाख यूनिट्स का आंकड़ा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI