Tata Car Discount Offers: टाटा Nexon, Harrier, Safari, Tiago और Tigor पर बड़े ऑफर्स, जानें पूरी डिटेल
Discount Offers on Tata Cars: टाटा अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इन कारों में टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर, टाटा सफारी, टाटा टियागो और टाटा टिगोर शामिल है.
![Tata Car Discount Offers: टाटा Nexon, Harrier, Safari, Tiago और Tigor पर बड़े ऑफर्स, जानें पूरी डिटेल Tata Car Discount Offers Nexon Harrier Safari Tiago Tigor Tata Car Discount Offers: टाटा Nexon, Harrier, Safari, Tiago और Tigor पर बड़े ऑफर्स, जानें पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/5338e1ea009f30df1964270e048b1296_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Discount Offers on Tata Nexon, Harrier, Safari, Tiago & Tigor: टाटा अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इन कारों में टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर, टाटा सफारी, टाटा टियागो और टाटा टिगोर शामिल है. हालांकि, कंपनी की पंच और अल्ट्रोज पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है. तो अगर आप टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर, टाटा सफारी, टाटा टियागो और टाटा टिगोर में से कोई कार खरीदना चाह रहे हैं तो दिसंबर का महीने आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स 31 दिसंबर तक वैलिड हैं. ऑफर्स में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी छूट शामिल हैं.
टाटा टियागो, टाटा टिगोर और टाटा नेक्सन
टियागो की शुरुआती मॉडल्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. वहीं, इसके XT और XT(O) ट्रिम्स पर 10,000 रुपये की नकद छूट तथा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन के सभी डीज़ल वेरिएंट पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. हालांकि, यह डार्क एडिशन पर लागू नहीं है.
टाटा हैरियर और सफारी पर ऑफर्स
कंपनी अपनी टाटा हैरियर मॉडल के डार्क रेंज पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस जबकि डॉर्क रेंज के अलावा बाकी सभी पर 40 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. ऐसा ही सफारी के साथ है. कंपनी अपनी सफारी पर 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया है. हालांकि, सफारी के गोल्ड एडिशन को ऑफर से बाहर रखा है.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)