TATA Car: टाटा की कारें खरीदने के लिए अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानिए कितने बढ़े दाम
TATA Car Price: टाटा मोटर्स हाल के सालों में इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले पैसेंजर वाहन निर्माताओं में से एक बन गया है.
![TATA Car: टाटा की कारें खरीदने के लिए अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानिए कितने बढ़े दाम TATA Car Price Hike in india check here how much costlier now Tata tiago Tigor Altroz Punch Nexon Harrier Safari Nexon EV Tigor EV TATA Car: टाटा की कारें खरीदने के लिए अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानिए कितने बढ़े दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/6e8718e152f11454bebb212f8c22c116_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TATA Car Price Hike: टाटा ने अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 23 अप्रैल 2022 से लागू हो गई है. यह बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से अलग अलग की गई है. कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि कच्चे माल की कीमत बढ़ने की वजह से कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.
यह कीमत में बढ़ोती पुरानी बढ़ोतरी के 2 महीने बाद हो रही है. टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमत में जनवरी में 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. पिछली बार जब कंपनी ने कारों के दाम बढ़ाए थे तब भी यही बयान दिया था कि कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से कारों की कीमत बढ़ाई जा रही हैं.
कंपनी ने हाल ही में अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमत में 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी. इस बीच, टाटा मोटर्स हाल के सालों में इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले पैसेंजर वाहन निर्माताओं में से एक बन गया है, यह सब इसके मास-मार्केट पोर्टफोलियो के लिए थैंक्स, 2020 में, Tata Nexon EV के रूप में देश में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन गई, इसके बाद 2021 में पहली इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट सेडान, यानी Tigor EV आई.
घरेलू कार निर्माता के पोर्टफोलियो में सात ICE कारें शामिल हैं, जैसे Tiago, Tigor, Altroz, Punch, Nexon, Harrier, और Safari, साथ में दो EV - Nexon EV और Tigor EV. हाल ही में, टाटा मोटर्स ने 29 अप्रैल के लिए निर्धारित एक नए ईवी के ग्लोबल अनवील के लिए मीडिया इनवाइट भेजे. कंपनी ने पुष्टि नहीं की है कि यह नया इलेक्ट्रिक व्हीकल क्या है.
यह भी पढ़ें: Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
यह भी पढ़ें: Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)