Tata Cars Discount Offers: इस महीने टाटा मोटर्स लाई अपने ग्राहकों के लिए तोहफा, दे रही है इतने तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स
Tata Safari Discount Offers : टाटा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी के सारे वैरिएंट्स पर ग्राहकों को 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है. जबकि इस पर कोई कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनिफिट नहीं मिल रहा है.
![Tata Cars Discount Offers: इस महीने टाटा मोटर्स लाई अपने ग्राहकों के लिए तोहफा, दे रही है इतने तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स Tata Cars Discount Offers Tata Motors offering the heavy discounts offers on their selected models Tata Cars Discount Offers: इस महीने टाटा मोटर्स लाई अपने ग्राहकों के लिए तोहफा, दे रही है इतने तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/c8b5a3286e001961e24e95557e86af3b1662479946608456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Discount Offers on Tata Cars: अगर आप भी जल्द ही नई कार खरीदना चाहते हैं तो आपके टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक सुनहरा मौका लेकर आई है. जी हां! इस महीने कंपनी अपनी कुछ चुनिंदा कारों को भारी डिस्काउंट्स दे रही है. यह ऑफर पूरे सितंबर महीने के लिए उपलब्ध है. इस ऑफर के तहत टाटा अपने ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे लाभ दे रही है. जिसके तहत ग्राहक टाटा की गाड़ियों की खरीद पर अधिकतम 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत टियागो, टिगोर, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल्स शामिल हैं.
टाटा टिगोर सीएनजी
टाटा की इस सेडान कार में सीएनजी किट के साथ एक 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है. टाटा अपनी इस कार पर ₹10,000 का कैश डिस्काउंट और ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस दे रही है. इस तरह ग्राहक इस गाड़ी की खरीद पर कुल ₹25,000 तक की बचत कर सकते हैं. के ऑफर्स मिल रहे हैं. टाटा टिगोर सीएनजी पर और की नकद छूट मिल रही है. गौरतलब है कि Tigor CNG में, इसके साथ ही सीएनजी किट जोड़ी गई है.
टाटा टिआगो
टाटा अपनी इस हैचबैक कार के सभी वेरिएंट्स पर ₹10,000 का कैश डिस्काउंट और ₹10,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है. साथ ही इसके सभी वेरिएंट्स पर ₹3,000 का कॉरपोरेट बेनिफिट्स भी मिल रहा है. जबकि इसके सीएनजी वैरिएंट पर कोई छूट नहीं मिल रहा है.
टाटा टिगोर पेट्रोल
टाटा, टिगोर के पेट्रोल वर्जन के सभी वेरिएंट्स पर कंपनी ₹10,000 का कैश डिस्काउंट और ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस एक्सचेंज बोनस दे रही है. साथ ही इसकेे सभी वैरिएंट्स पर ₹3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. इस तरह इस कार पर कुल ₹23,000 के ऑफर्स मिल रहे हैं.
टाटा सफारी
टाटा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी के सारे वैरिएंट्स पर ग्राहकों को 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है. जबकि इस पर कोई कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनिफिट नहीं मिल रहा है.
यह भी पढ़ें :-
Top Affordable Bikes in India: जबर्दस्त पॉवर के साथ आती हैं ये कम कीमत वाली बाइक्स, खूब होती है देश में बिक्री
Venue N-Line Launched: हुंडई ने लॉन्च की नई Venue N-Line, जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)