Tata Commercial Vehicles: लॉन्च हुए टाटा के तीन नए दमदार पिकअप वाहन, डिलीवरी भी हुई शुरू
टाटा इंट्रा को बाई-फ्यूल तकनीक वाले इंजन से लैस किया गया है. इसमें एक 1.2 लीटर का इंजन मिलता है, जो 160 Nm का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसकी पेलोड क्षमता 1,000 किलोग्राम तक की है.
Tata Pickup Vehicles: देशी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने तीन नए कमर्शियल वाहनों को लॉन्च कर दिया है. ये वाहन योद्धा 2.0 (Yodha 2.0), इंट्रा वी 20 बाई-फ्यूल (Intra V20 bi-fuel) और इंट्रा वी 50 (Intra V50) हैं. कंपनी ने इन वाहनों के 750 यूनिट्स की डिलीवरी भी कर दी है. टाटा का कहना है कि इस सेगमेंट में इस समय बहुत तेजी देखने को मिल रही है. कम्पनी के अनुसार इन वाहनों को देश के लोगों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है. इन वाहनों में जर्बदस्त लोडिंग क्षमता, एक बड़ी डेक लंबाई और सबसे अधिक रेंज के देखने को मिलती है.
टाटा इंट्रा वी50
Tata Intra V50 की पेलोड क्षमता 1.5 टन की है. इसमें एक 2.5L के डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 220 Nm की मैक्सिमम टार्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें सेगमेंट में सबसे लम्बा 2,960 mm का लोड बॉडी दिया गया है, जिससे लेडिंग क्षमता को और बढ़ाने में मदद मिलती है. इस कमर्शियल वाहन की एक्स शोरूम कीमत 8.67 लाख रुपये रखी गई है.
टाटा योद्धा 2.0
टाटा योद्धा 2.0 पिकअप ट्रक की पेलोड कैपिसिटी 2,000 किलोग्राम है, जो कि सेगमेंट में सबसे अधिक है. इसमें पिकअप में एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 30% की ग्रेडिबिलिटी, फेंडर और मैटेलिक बंपर मिलता है. इस वाहन की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है.
टाटा इंट्रा वी20 बाई-फ्यूल
टाटा इंट्रा को बाई-फ्यूल तकनीक वाले इंजन से लैस किया गया है. इसमें एक 1.2 लीटर का इंजन मिलता है, जो 160 Nm का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसकी पेलोड क्षमता 1,000 किलोग्राम तक की है.
यह भी पढ़ें :-