Tata Harrier New XZS Launch: टाटा हैरियर का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स
Tata Harrier New XZS Launch: SUV के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 21.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसकी टक्कर Creta, Kia Seltos, MG Hector, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun जैसी SUV से होगी.
Tata Harrier XZS Variant Launch: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की तरफ से पॉप्युलर कार टाटा हैरियर (Tata Harrier) का एक नया एक्सजेडएस (XZS) वेरिएंट लॉन्च किया गया है. नई 2022 Tata Harrier XZS को भारत में 19.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसे डीजल पावरट्रेन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में पेश किया गया है. Tata Harrier का यह नया XZS ट्रिम XZ और SUV के टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम्स के बीच में है. नए Tata Harrier XZS ट्रिम की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 21.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. टाटा हैरियर को Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun जैसी की टक्कर में पेश किया गया है.
2022 Tata Harrier XZS वेरिएंट की (एक्स-शोरूम) कीमत
XZS एक्सजेडएस 19.99 लाख रुपये
XZS डुअल-टोन रु. 20.19 लाख
एक्सजेडएस डार्क 20.29 लाख रुपये
XZAS रुपये 21.29 लाख
XZAS डुअल-टोन रुपये 21.49 लाख
XZAS डार्क 21.59 लाख रुपये
एसयूवी में क्या है खास
हैरियर एक्सजेडएस कार में एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कार एक 6-वे इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट सपोर्ट के साथ आती है. साथ ही कार में एक ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम की शानदार सुविधा मिलेगी. Tata Harrier XZ+ में iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है. हैरियर एक टॉप-स्पेक ट्रिम पर बेस्ड होने की वजह से Harrier XZS एक बेहतरीन फीचर-लोडेड मिड-साइज़ SUV है. टाटा हैरियर 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती है. यह मोटर 167 हार्स पावर की अधिकतम पावर जनरेट करती है. जबकि 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क मिलता है. टाटा हैरियर कार 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है.
ये भी पढ़ें