टाटा की Harrier SUV में मिलेंगे अब ये दो नए कलर, जानें पूरी डिटेल्स
टाटा मोटर्स की हैरियर एसयूवी (Harrier SUV) अब दो नए रंगों- रॉयल ब्लू और ट्रॉपिकल मिस्ट में भी उपलब्ध होगी.
टाटा मोटर्स की हैरियर एसयूवी (Harrier SUV) अब दो नए रंगों- रॉयल ब्लू और ट्रॉपिकल मिस्ट में भी उपलब्ध होगी. ये दोनों कलर ऑप्शन पहले से ही सफारी में उपलब्ध थे. नए ट्रॉपिकल मिस्ट विकल्प में XZS और XZ+ ट्रिम्स के लिए एक कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ मिलता है, जबकि रॉयल ब्लू केवल सिंगल टोन विकल्प में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआत XT+ ट्रिम से होती है. नए रंग में उपलब्धता के साथ टाटा हैरियर अब ओर्कस व्हाइट, कैलीप्सो रेड और डेटोना ग्रे सहित कई अतिरिक्त पेंट रंगों में कस्टमर्स के लिए मार्केट में मौजूद है.
हालांकि, कैमो ग्रीन रंग का विकल्प अभी अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है. नए रंग एसयूवी में बिना किसी बदलाव के आते हैं. टाटा हैरियर में अभी भी वही 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 168 बीएचपी और 250 एनएम का पीक टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, दोनों ऑप्शन के साथ मौजूद है.
इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल लाइन-अप का विस्तार करने पर फोकस
इस बीच, टाटा मोटर्स भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल लाइन-अप का विस्तार करने के लिए कमर कस रही है. भारतीय ऑटोमेकर 400km तक की विस्तारित रेंज के साथ फेसलिफ्ट Tata Nexon EV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 11 मई को नेक्सन ईवी के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च करेगी. हालांकि, कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
इसके अलावा, कंपनी ने नई Tata Avinya EV concept के साथ अपने ईवी के लिए जेन 3 आर्किटेक्चर का भी अनावरण किया. इस नई कार में फीचर्स और लुक्स के मामले में कई नए अपग्रेड के साथ 500 किमी की रेंज का दावा किया गया है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल