Tata Punch Price Increased: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) की कीमतों में इजाफा किया है. टाटा ने इसके शुरुआती मॉडल की कीमत को 10,000 रुपये बढ़ाया है जिसके बाद इसके बेस मॉडल की कीमत 5,92,900 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) हो गई है. जो कि पहले 5,82,900 रुपए हुआ करती थी, जबकि इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत अभी भी 9,48,900 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सभी पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में इजाफा किया है. आइए जानते हैं टाटा पंच के बारे में.


परफॉर्मेंस


टाटा की मिनी एसयूवी पंच के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का Revotron इंजन मिलता है जो 6000 rpm पर 86 PS का अधिकतम पावर और 3300 rpm पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करता है. यह कार 5 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के दो ऑप्शंस आती है. इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है.


ड्राइव मोड्स


इसमें दो ड्राइव मोड्स Eco और City को अगल-अलग तरह के ड्राइविंग परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है.


वैरिएंट्स


टाटा की पंच Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है.


ब्रेक और सस्पेंशन


टाटा पंच फ्रंट साइड की बात करें तो इसमें क्वाइल स्प्रिंग के साथ Macpherson Strut और डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसके रियर में शॉक अब्जॉर्बर और ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है.


डायमेंशन


Tata Punch में 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस देखने को मिलता है. इसकी चौड़ाई 1742 मिलीमीटर, लंबाई 3827 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है. 


कलर ऑप्शन्स


टाटा पंच को 7 रंगों के विकल्प के साथ बाजार में उतारा गया है.


यह भी पढ़ें :-


Bajaj Motorcycles: बजाज ने बढ़ाए अपनी सभी मोटरसाइकिल्स के दाम, जानें कितनी बढ़ी हैं कीमतें


Audi A8 L: भारत में लॉन्च हुई यह लग्जरी सेडान, कियारा आडवाणी रहीं मौजूद 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI