TATA Harrier New Colors: टाटा मोटर्स ने हैरियर मिड-साइज एसयूवी के लिए दो नई कलर स्कीम पेश की हैं. टाटा हैरियर अब डार्क एडिशन और काजीरंगा एडिशन सहित कुल सात अलग-अलग कलर में उपलब्ध है. वे हैं - रॉयल ब्लू (नया), ट्रॉपिकल मिस्ट (नया), कैलिप्सो रेड, ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे, ग्रासलैंड बेज (काजीरंगा एडिशन), और ओबेरॉन ब्लैक (डार्क एडिशन).


टाटा हैरियर ने नई ब्लू कलर स्कीम को अपनी बड़ी 7-सीटर एसयूवी सिबलिंग, सफारी से लिया है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में कंपनी ने हैरियर के लाइन-अप से स्पार्कल कोको, कैमो ग्रीन और कैलिस्टो कॉपर कलर को बंद कर दिया था. दो नए कलर शेड्स के अलावा Harrier में कोई और बदलाव नहीं किया गया है. 


टाटा हैरियर 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आता है. यह मोटर 167 एचपी की मैक्सिमम  पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है. इसे केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) ड्राइवट्रेन के साथ पेश किया गया है.




फीचर्स की बात करें तो हैरियर में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वैंटेलेटेड फ्रंट सीट्स, एक एयर प्यूरिफायर और बहुत कुछ मिलता है. टाटा हैरियर को सात ट्रिम लेवल में कई वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 14.65 लाख रुपये से 21.95 लाख रुपये के बीच एक्स-शोरूम है. कंपनी ने हैरियर वैरिएंट लाइनअप में 9,590 रुपये से 18,400 तक की बढ़ोतरी कर दी है. जिसके बाद अब Harrier XZA AMT की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें: Autorickshaw Garden: दिल्ली में गर्मी से बचने के लिए ऑटो की छत पर बना डाला गार्डन


यह भी पढ़ें: Powerful Car: 10 लाख रुपये के बजट में बहुत पावरफुल हैं ये गाड़ियां, चेक कीजिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI