Tata launched a new electric car: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में तेजी से विस्तार हो रहा है. जिसे देखते हुए टाटा ने अपनी एक और इलेक्ट्रिक मॉडल नेक्सन ईवी प्राइम (Nexon EV Prime) को भारत में उतार दिया है. टाटा की नेक्सन ईवी (Nexon EV) और नेक्सन ईवी मैक्स (Nexon EV Max) को भी लॉन्च कर चुकी है. नेक्सन ईवी प्राइम के काफी सारे फीचर्स इसको नेक्सन ईवी मैक्स से अलग बनाते हैं और यह कार मैक्स से काफी सस्ती भी है. चलिए जानते हैं इस कार से जुड़ी कुछ खास बातें.
Nexon EV Prime और Nexon EV Max काफी सिमिलर
हाल के दिनों में टाटा मोटर्स कंपनी ने अपनी नेक्सॉन ईवी प्राइम को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है बता दें इस कार में कंपनी ने कई फीचर्स नेक्सॉन ईवी के जैसे मिलते-जुलते ही दिए है. इसे अलग पहचान देने के लिए कार के नाम में बदलाव किया है. इस कार में क्रूज कंट्रोल, इनडायरेक्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (iTPMS), मल्टी-मोड रेज, 110 सेकंड का चार्जिंग टाइम आउट और स्मार्ट-वॉच इंटीग्रेटेड कनेक्टिविटी के फीचर्स भी दिए गए है.
Nexon EV Prime की बैटरी है अलग
टाटा ने Nexon EV Prime में पावरफुल और हाई परफार्मेंस 129 PS का एसी मोटर लगाया है, जिसको 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है. इस कार की बैटरी IP67 मानक के साथ आती है जिसका अर्थ है कि यह बैटरी डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है. इसमें दो ड्राइव मोड नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं. यह कार एआरएआई द्वारा प्रमाणित 312 किलोमीटर (ARAI प्रमाणित) की रेंज देती है.
Nexon EV Prime कीमत और वेरिएंट
कंपनी ने इस कार में कुल पांच वेरिएंट XM, XZ+, XZ+ Lux, XZ+ Dark, XZ+ Lux Dark दिए हैं. इन सभी वेरिएंट्स की कीमत अलग-अलग रखी गई है. इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत निम्नलिखित है.
- (XM) एक्सएम का दाम -14.99 लाख रुपये है.
- (XZ+) एक्सजेड+ का मूल्य -16.30 लाख रुपये है.
- (XZ+ Lux) एक्सजेड+ लक्स की मूल्य - 17.30 लाख रुपये है.
- (XZ+ Dark) एक्सजेड+ डार्क का प्राइस -16.49 लाख रुपये है.
- (XZ+ Lux Dark) एक्सजेड+ लक्स डार्क का दाम - 17.50 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :-
OLA will Invest 500 Million Dollars: 50 करोड़ डॉलर का निवेश करने जा रही OLA, बेंगलुरु में बनाएगी बैटरी इनोवेशन सेंटर
Hyundai Tucson Price: 4 अगस्त को Tucson की कीमतों से पर्दा उठाएगी कंपनी, ऑफिशल बुकिंग शुरू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI