टाटा मोटर्स ने अपनी काजीरंगा स्पेशल एडिशन (Kaziranga Edition) की कारें लॉन्च कर दी हैं. इस विशेष एडिशन काजीरंगा के लिए कंपनी ने टाटा पंच, टाटा नेक्सॉन, टाटा हैरियर और टाटा सफारी को रखा है. Tata Motars ने कुछ दिन पहले ही IPL प्रशंसकों के लिए टाटा पंच काजीरंगा एडीशन की नीलामी करने की घोषणा की थी. कंपनी इस एडीशन से होने वाली आय का पूरा पैसा काजीरंगा के वन्य जीव संरक्षण के लिए देने का ऐलान किया था. काजीरंगा एडीशन की बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई है. ये एडीशन कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर ही उपलब्ध होंगे.


काजीरंगा एडिशन की कीमत  
सभी काजीरंगा एडीशन एसयूवी की कीमतें 8.58 लाख रुपये से 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हैं. इस स्पेशल एडिशन के अनुसार, 'अनटैम्ड काजीरंगा एडिशन' पंच की कीमत 8.58 लाख रुपये है. इसके बाद टाटा नेक्सन काजीरंगा एडिशन की कीमत 11.78 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, काजीरंगा एडिशन हैरियर की कीमत 20.4 लाख रुपये और टाटा सफारी काजीरंगा एडिशन की कीमत 20.99 लाख रुपये है.


टाटा मोटर्स ने एक बयान जारी कर बताया कि काजीरंगा एडीशन की रेंज को भारत की समृद्ध भौगोलिक और जैविक विविधता के लिए लाया जा रहा है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा कि हम एसयूवी की अपनी नई फॉरएवर रेंज के साथ इस ट्रेंड पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी भारत की समृद्ध जैव विविधता से प्रेरित एसयूवी काजीरंगा एडीशन को पेश करते हुए काफी खुश है.


काजीरंगा वन्य जीव संरक्षण के लिए लगेगा पूरा पैसा
वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों के लिए टाटा मोटर्स ने हाल ही में आईपीएल प्रशंसकों के लिए पंच काजीरंगा संस्करण की नीलामी करने की अपनी योजना की घोषणा की थी. कंपनी ने जनकारी देते हुए बताया था कि काजीरंगा एडीशन से होने वाली आय का पूरा पैसा काजीरंगा वन्य जीव संरक्षण के लिए लगाया जाएगा.


यह भी पढ़ें-
Scram 411 से लेकर RC390 तक... बाजार में आने वाली हैं ये प्रीमियम बाइक्स, जानें लेटेस्ट जानकारी
Kia Seltos और Hyundai Creta में कौन बेहतर? जानें कीमतें, फीचर्स और माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI