Discount on Tata Cars: यदि आप भी इस महीने टाटा की गाड़ी खरीदने वाले हैं तो पहले टाटा द्वारा गाड़ियों मिल रहे इन ऑफर्स पर जरूर गौर करें. इस महीने आप टाटा के चुनिंदा कारों पर आप 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स पा सकते हैं.  यह ऑफर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जा रहा है. तो आइए जानते हैं अगस्त में टाटा किन कारों पर कितना डिस्काउंट ऑफर दे रही है.


Tata Nexon


इस महीने पेट्रोल मॉडल की टाटा नेक्सन खरीदने पर 3,000 रुपये तक और डीजल मॉडल की नेक्सन खरीदने पर 5,000 की छूट कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में प्राप्त की जा सकती है. इस कार की खरीद पर कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस ऑफर नहीं मिलेगा. टाटा नेक्सन पारंपरिक इंधन के साथ ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है.


Tata Tigor


अगस्त में टिगोर की खरीद पर अधिकतम 20,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर के रूप में बचाए जा सके हैं. इसके XZ और इसके उपर के वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त की जा सकती है. जिसमें कंज्यूमर स्कीम के रूप में 10,000 रुपये और एक्सचेंज ऑफर के रूप में 10,000 रुपये के ऑफर्स शामिल हैं. वहीं, इसके XE और XM वेरिएंट पर टाटा 10,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इसके CNG वर्जन पर कोई छूट नहीं मिल रही है.


Tata Tiago


टाटा की लोकप्रिय कम्पैक्ट कार टियागो के XE, XM और XT वेरिएंट पर कंपनी 10,000 रुपये तक के छूट दे रही है, और इसके XZ और उससे ऊपर के वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं, इसमें 10,000 रुपये तक का ग्राहक स्कीम और एक्सचेंज ऑफर के रूप में 10,000 रुपये के ऑफर्स शामिल हैं. साथ ही ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में इस कार पर 3,000 रुपये तक टॉक लाभ ले सकते हैं. इस कार के  CNG वर्जन पर कोई छूट नहीं मिलेगी. 


Tata Safari


इस एसयूवी पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर मिल है, जबकि खरीदारों को अन्य कोई छूट नहीं मिलेगी.


Tata Harrier


Harrier की खरीद पर भी 40,000 रुपये तक की छूट प्राप्त की जा सकती है, जिसमें एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में 40,000 रुपये तक और इसके अलावा कॉर्पोरेट खरीदार 5,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं.


GT Force Electric Scooters: भारतीय बाजार में आ चुके हैं ये 2 नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, मिलेंगे बहुत सारे एडवांस फीचर्स


CNG Kit Fitting : पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से हैं परेशान तो कार में लगवाएं CNG किट, जानें कितना होगा खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI