Tata Nexon XM Plus S: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा डिमांडिंग एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) का एक और नया वेरिएंट टाटा नेक्सन एक्सएम प्लस एस (Tata Nexon XM+S) को कंपनी ने बाजार में उतार दिया है. यह नया वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के विकल्प में आता है, साथ ही इसके दोनों इंजन के साथ दोनों ट्रांसमिशन (मैनुअल और ऑटोमेटिक) विकल्प में उपलब्ध है.


इस नए वेरिएंट के फीचर्स इसे नेक्सॉन एक्सएम (एस) और एक्सजेड प्लस के बीच का वेरिएंट बनाते हैं. इसमें नेक्सन एक्सएम (एस) वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं, जिसकी कीमत 9.75 लाख (एक्स शोरूम) रुपये से शुरू होती है. आइए देखते नए टाटा नेक्सॉन एक्सएम प्लस एस (Nexon XM+ S) में क्या कुछ है.


कितनी होगी कीमत 


Tata Nexon XM+ (S) की कीमतों को देखा जाए तो Nexon XM+ (S) Petrol Automatic मॉडल का दाम 10.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. वहीं  Nexon XM+ (S) का Petrol मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन का रेट 9.75 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है. इसके डीजल वर्जन की बात करें तो Nexon XM+ (S) Diesel Automatic मॉडल का दाम 11.70 लाख रुपये है, तो वहीं Nexon XM+ (S) Diesel Manual मॉडल की कीमत 11.05 लाख रुपए रखी गई है. कैलगेरी वाइट, डायटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलिएज ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में मौजूद इस एसयूवी के इस नए वेरिएंट के साथ ही मार्केट में अब सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन के कुल 62 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिनमें 33 पेट्रोल और 29 डीजल इंजन वाले मॉडल हैं.


कैसा है इंजन-पावर और फीचर्स 


टाटा नेक्सॉन एक्सएम प्लस एस (Tata Nexon XM+ S) के इंजन-पावर को देखें तो इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क डीजन इंजन 108bhp की पावर और 260 Nm टॉर्क पैदा करता है. 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 170 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, दो इंजन विकल्प मौजूद हैं. ये दोनों ही इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है.


फीचर्स की बात करें तो नेक्सॉन एक्सएम प्लस (एस) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, शार्क फिन एंटीना, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, रियर एसी वेंट्स और मल्टी ड्राइव मोड्स सहित अन्य कई खूबियां मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें :-


Nissan Magnite Red Edition: निसान ने लॉन्च की अपनी नई एसयूवी, लुक है आकर्षक, फीचर्स भी दमदार


Hyundai ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ioniq6, टेस्ला को देगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI