Tata Motors Cars Prices Hiked : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी गाड़ियों की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी है. कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में औसतन 0.55 फीसदी बढ़ोतरी की है. कारों की बढ़ी हुई कीमत 9 जुलाई से लागू हो गई है. बढ़ती कीमतों को लेकर कंपनी ने बताया कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कारों की कीमत को बढ़ाया गया है.


बता दें कि इससे पहले इसी साल अप्रैल में टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमत में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की थी और अब एक बार फिर टाटा की कारें महंगी हुई हैं.


लगातार बढ़ रहा मार्केट शेयर


कारों की बिक्री की बात करें, तो जून 2022 में टाटा ने करीब 45,000 यूनिट्स सेल की थी. कारों की सेल के मामले में कंपनी तीसरे नंबर पर रही. वहीं पहले नंबर पर मारुति (Maruti) और दूसरे नंबर पर हुंडई (Hyundai) का कब्जा रहा. वहीं इयर ऑन इयर सेल्स के लिहाज से टाटा की सेल में 87 फीसदी की शानदार ग्रोथ देखने को मिली. साल 2021 के जून महीने में टाटा की 24,110 यूनिट्स सेल हुई थी. वहीं जून 2022 में कंपनी 45,197 यूनिट्स सेल करने में कामयाब रही.


नेक्सॉन है बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट


टाटा मोटर्स ने जून 2022 में सबसे ज्यादा 14,295 यूनिट्स टाटा नेक्सॉन(Nexon) काम्पैक्ट एसयूवी की सेल की. बता दें कि कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. इसके बाद जून के महीने में टाटा पंच(Punch) की कुल 10,414 यूनिट्स सेल हुई. साथ ही टाटा अल्ट्रोज(Altroz) की 5363 और और टाटा टियागो(Tiago) की 5310 यूनिट्स की सेल हुई है. बीते कुछ समय से टाटा की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. टाटा मोटर्स ने वर्तमान वित्त वर्ष में ग्लोबल सेल्स की मामले में 50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. वर्तमान में टाटा मारुति और हुंडई के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है.


यह भी पढ़ें-


Maruti Suzuki: नई मिड साइज SUV का नाम होगा Grand Vitara, बुकिंग शुरू


BYD: चीन की इस कंपनी ने Tesla को छोड़ा पीछे, बेचीं सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI