Tata Tiago CNG & Tata Tigor CNG Launch: टाटा मोटर्स (Tata Motors) आज भारत में अपनी सीएनजी कार रेंज लॉन्च करने वाली है. उम्मीद की जा रहा है कि कंपनी टाटा टियागो (Tiago) और टाटा टिगोर (Tigor) के ई-सीएनजी (e CNG ) वेरिएंट लॉन्च करेगी. इस लॉन्चिंग के साथ ही मौजूदा समय में CNG पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी और हुंडई के दबदबे को धक्का लगेगा क्योंकि, अभी CNG पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी और हुंडई का दबदबा है लेकिन टाटा CNG रेंज आते ही इन दोनों को टाटा की CNG कारों से टक्कर मिलेगी.


बता दें कि टाटा की ओर से CNG कारों के लॉन्च की जानकारी पहले ही दे दी गई थी. Tata Motors ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह 19 जनवरी को अपनी नई ‘सीएनजी कारों की रेंज’ पेश करने वाली है. हालांकि, कंपनी ने कार के मॉडल की जानकारी नहीं दी कि वह कौन से मॉडल की कार लॉन्च करने की योजना बना रही है. लेकिन, रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी टियागो और टिगोर कार के CNG वेरिएंट ही लॉन्च कर सकती है.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


उम्मीद है कि सीएनजी किट इन कारों के मौजूदा एंट्री-लेवल और मिड-लेवल वेरिएंट पर पेश की जाएगी. यह करीब 30 किलोमीटर प्रति कोलोग्राम सीएनजी का माइलेज दे सकती हैं. माना जा रहा है कि Tata Motors इन कारों के डिजाइन और फीचर्स में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करेगी. इंजन भी पुरानी कारों वाला इस्तेमाल किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


मौजूदा टाटा टियागो और टिगोर 1.2-लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं, जो 85bhp और 113Nm का टार्क पैदा करता है. इनके सीएनजी मॉडल भी इसी इंजन के साथ आ सकते हैं. इंजन में भी किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. यह इंजन, पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ हो सकती है. बता दें कि CNG कारें, पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में कम खर्च में चलने वाली और कम प्रदूषण करने वाली कारें होती हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI