(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Discount Offers on Cars: धांसू फीचर्स वाली इन कारों पर Tata Motors दे रही है बंपर छूट, 45 हजार तक की करें बचत
Tata Tiago: टाटा के इस एंट्री-लेवल हैचबैक के XE, XM और XT वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस के रुप में 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है. जबकि XZ वैरिएंट पर 10 हजार रुपए का एक्स्ट्रा कैश डिस्कांउट मिल रहा है.
Tata Cars Discount Offers: स्वदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस महीने अपनी कुछ कारों पर बड़े डिस्काउंट्स दे रही है. जिसे नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में प्राप्त किया जा सकता है. इन डिस्काउंट वाली कारों में टाटा हैरियर, सफारी, टियागो और टिगोर जैसे मॉडल्स शामिल हैं. लेकिन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल नेक्सॉन और इसके अन्य ईवी रेंज पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. आइए देखते हैं किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है.
टाटा हैरियर
कंपनी अपनी Harrier एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर ₹40,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹5,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 45,000 रुपये के ऑफर्स दे रही है. इस एसयूवी में 2.0L डीजल इंजन मिलता है जो 168 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का ही विकल्प मिलता है.
टाटा सफारी
टाटा की इस एसयूवी पर केवल ₹40,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जो कि इसके सभी वेरिएंट्स के लिए है. अपनी अंडरपिनिंग को हैरियर के साथ साझा करने वाली इस एसयूवी में एक एक्स्ट्रा रो मिलता है जो इस एक 7 सीटर एसयूवी बनाता है.
टाटा टिगोर
इस कार के XE और XM वेरिएंट पर 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और XZ वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट के रूप में अतिरिक्त ऑफर दिया जा रहा है. जबकि टिगोर के सारे वेरिएंट्स पर 3000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस तरह इसके चुनिंदा वैरिएंट पर कुल 23,000 रुपये की छूट प्राप्त की जा सकती है. इसके CNG वेरिएंट पर कोई भी छूट नहीं दी जा रही है.
टाटा टियागो
टाटा के इस एंट्री-लेवल हैचबैक के XE, XM और XT वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस के रुप में 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है. जबकि XZ वैरिएंट पर 10 हजार रुपए का एक्स्ट्रा कैश डिस्कांउट मिल रहा है. साथ ही इसके सभी वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है. इस तरह इस मॉडल पर अधिकतम 23,000 रुपए का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-