Tata Motors: टाटा मोटर्स ने कम्पनी की सेल्स रिपोर्ट ज़ारी करते हुए बताया की अगस्त 2022 में टाटा की कारों की सेल में 36% की वृद्धि हुई इसमें टाटा की सभी सेगमेंट कारें शामिल हैं. वहीँ टाटा के इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों की बात करें तो Tata Motors के पास इस समय तीन- Tata Nexon EV, Tata Tigor EV और कमर्शियल फ्लीट के लिए बिक्री की जाने वाली Tata Xpres T इलेक्ट्रिक कार है.


Tata Motors sells Report 2022:


 टाटा की इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. पिछले साल की तुलना में  इस साल टाटा दुगनी कार बेचने में सफल रही है, अगस्त 2022 में टाटा ने 3,845 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, वहीँ 2021 में टाटा केवल 1,022 इलेक्ट्रिक कारें ही बेच पायी थी. यानि टाटा ने इस साल 2,823 ज्यादा कारों की बिक्री कर 276% की जबरदस्त बढ़त हासिल की. पेट्रोल डीज़ल और प्रदूषण को देखते हुए ग्राहक अब इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रुख कर रहा है जिससे इलेक्ट्रिक कारों की मांग काफी बढ़ रही है. जून 2021 में बिकी 766 इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में जून 2022 में 3,089 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई जो 2021 के मुकाबले 303.26 प्रतिशत ज्यादा है, वहीँ अगर मई 2022 की बात करें तो मई में भी 8.20% वृद्धि के साथ 2,855 कारों की बिक्री हुई थी. Nexon-Tigor इस बढ़ोत्तरी में सबसे ऊपर थीं. जून तक 87.70 प्रतिशत इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर टाटा की दो इलेक्ट्रिक कारों Nexon और Tigor ने कब्ज़ा कर रखा था. अब इसमें टाटा की इलेक्ट्रिक कारें लगातार बढ़त बनाये हुए हैं.


Tata Nexon EV Max price:


Tata Nexon EV Max को टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही बाजार में उतारा है, हालाँकि ये कार अपने पहले सेगमेंट की तुलना में ज्यादा रेंज के साथ-साथ ज्यादा पावरफुल भी है.  यह सिंगल चार्ज में 437 km की रेंज देने में सक्षम है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17,74,000 लाख रुपये है जो की भारतीय बाजार की बाकी SUV कारों की तुलना में सबसे काम है.


इसे भी पढ़ें -


Skoda ने तोड़े अपनी ही बिक्री के रिकॉर्ड, जानें किन खूबियों के कारण लोगों को आ रही पसंद


ओडिशा में कैसे कटा 63.98 लाख का चालान ? जान लीजिये ये ट्रैफिक नियम नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI