Tata EV Cars: टाटा मोटर्स ईवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करने में लगी हुई है. हाल ही में टाटा ने अपनी ईवी सेगमेंट की सबसे किफायती दामों की कार को लॉन्च कर के बाकी कंपनियों के लिए एक कॉम्पिटिशन खड़ा कर दिया. आइए आपको बताते हैं इस समय टाटा की कौन-सी ईवी कार पावर रेंज के मामले में सबसे आगे है.


टाटा टिगोर EV


अगस्त 2021 में लॉन्च हुई 12.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) वाली इस कार की लंबाई 3,993 mm, चौड़ाई 1,677 mm और ऊंचाई 1,532 mm है. साथ ही इस कार में डुअल-टोन कलर स्कीम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, डुअल एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा और 5-सीटर केबिन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


वहीं पावर-पैक की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में 26 kWh बैटरी-पैक के साथ 75 hp की इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है. यह सेडान कार सिंगल चार्ज में 306 km की दूरी तय कर सकती है.


टाटा नेक्सन प्राइम EV:


टाटा की दूसरी ईवी कार की लिस्ट में टाटा नेक्सॉन कार है. टाटा की बेस्ट सेलिंग ईवी कार की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इस कार की लंबाई 3,993 mm, चौड़ाई 1,811 mm और ऊंचाई 1,606 mm है.


साथ ही इस कार के फीचर्स में आपको डुअल एयरबैग, 7.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल, केबिन में साफ हवा के लिए एक एयर-प्यूरीफायर और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस कार में पावर-पैक 30.2 kWh की बैटरी के साथ 127 hp की इलेक्ट्रिक मोटर लगायी गयी है. सिंगल चार्ज में यह कार 312 km की दूरी तय कर कर सकती है.


टाटा टियागो EV: कीमत 


टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो EV को सितंबर 2022 में ही लॉन्च किया है. 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) वाली इस कार के साइज़ की बात करें तो इसकी लंबाई 3,769 mm, चौड़ाई 1,677 mm, ऊंचाई 1,536 mm के साथ ही इसका व्हीलबेस 2,400 mm है.


इस ईवी हैचबैक कार के फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड सेलेक्टर, डुअल एयरबैग, ABS, EBD और मल्टी-मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन मौजूद है. PMS इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित इस ईवी कार में 9.2 kWh/24 kWh का बैटरी-पैक दिया गया है, जिसके कारण ये कार सिंगल चार्ज में 315 km की दूरी तय कर सकती है. 


यह भी पढ़ें:-


GT Force Electric Scooters: लॉन्च हो गए इतने सस्ते दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां पढ़ते ही खरीदने का बना लेंगे मन


Bullet 350: माता रानी ने सुन ली आपकी पुकार, 'नवरात्रि में 10,000 रुपये में बुलेट आएगी आपके द्वार'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI