टाटा मोटर्स ने काजीरंगा नेशनल पार्क को गिफ्ट में दी न्यू एडिशन 'हैरियर काजीरंगा'
टाटा मोटर्स ने इस साल फरवरी में अपने एसयूवी पोर्टफोलियो (जिसमें पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी शामिल हैं) का काजीरंगा संस्करण पेश किया था.
टाटा मोटर्स ने इस साल फरवरी में अपने एसयूवी पोर्टफोलियो (जिसमें पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी शामिल हैं) का काजीरंगा संस्करण पेश किया था. कंपनी ने कहा था कि एसयूवी का यह अनूठा संस्करण भारत की समृद्ध भौगोलिक और जैविक विविधता से प्रेरित है. अब टाटा मोटर्स ने असम के काजीरंगा नेशनल पार्क को इस स्पेशल एडिशन हैरियर की एक यूनिट गिफ्ट की है.
टाटा मोटर्सपीवी ने विश्व पृथ्वी दिवस 2022 के अवसर पर हैरियर काजीरंगा संस्करण को विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा नेशनल पार्क को सम्मान के रूप में सौंपा है. इसे टाटा मोटर्स पीवी के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस राजन अंबा ने सौंपा. बता दें कि हैरियर काजीरंगा एडिशन की कीमत 20.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
फीचर्स
टाटा हैरियर काजीरंगा एडिशन टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प आता है. इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं. इसे ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन ग्रासलैंड बेज एक्सटीरियर कलर फिनिश दिया गया है. इसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एयर प्यूरीफायर सहित कई फीचर्स हैं.
इंजन
टाटा हैरियर में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 167 एचपी की मैक्सिमम पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
कीमत
टाटा हैरियर की कीमत की बात की जाए तो इस समय भारत में 14.53 लाख रुपये से 21.95 लाख रुपये के बीच है, यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. बता दें कि टाटा मोटर्स ने स्पेशली काजीरंगा नेशनल पार्क को समर्पित पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी के एडिशन लॉन्च किए थे. इनकी कीमतें सामान्य मॉडल के मुकाबले ज्यादा है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल