Tata Cars Price Hiked: टाटा ने अपनी कारों की बढ़ाई कीमतें, जानें कितना हुआ इजाफा
Tata Nexon: टाटा ने कुछ दिनों पहले ही में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी नेक्सन (Nexon) के XM+(S) वेरिएंट को बाजार में उतारा है, जो कि XM (S) और XZ+ के बीच का वेरिएंट है.
Tata Cars Price Increased: स्वदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा (Tata) ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के अनुसार टाटा के वाहनों की कीमतों में अधिकतम 17,000 रुपये तक की वृद्धि हो गई है. आइए देखते हैं कि टाटा ने किस मॉडल की कितनी कीमतें बढ़ाई हैं.
मॉडल्स के अनुसार कीमतों में वृद्धि को देखें तो टाटा के टियागो, टियागो एनआरजी और टिगोर के सभी सभी वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये का इजाफा हुआ है. साथ ही हैरियर और पंच की मौजूदा कीमत में 10,000 रुपये तक की वृद्धि हो गई है. टाटा अल्ट्रोज अब 12,000 रुपये तक महंगी हो गई है. वहीं बात करें दमदार SUVs की तो सफारी के लिए अब 15,000 रूपये तक अधिक खर्च करना पड़ेगा. साथ ही सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा की एसयूवी नेक्सन की कीमतें वेरिएंट के अनुसार 17,000 रुपये तक बढ़ा दी गईं हैं.
पिछले दिनों ही आया है नेक्सन का नया वेरिएंट
टाटा ने कुछ दिनों पहले ही में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी नेक्सन (Nexon) के XM+(S) वेरिएंट को बाजार में उतारा है, जो कि XM (S) और XZ+ के बीच का वेरिएंट है. इस नए वेरिएंट के फीचर्स को देखें तो इसमें 4 स्पीकर सिस्टम, रियर एसी वेंट और रेन सेंसिंग वाइपर के साथ ऑटो हेडलैंप, 7 फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं. इस एसयूवी कार के शुरुआती पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपए है. साथ ही इसका NM+(S) पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट 10.40 लाख रुपए में मिलेगा. यह कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलीज ग्रीन जैसे तीन रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगी.