Tata Tiago New Variant Launch : टाटा ने लॉन्च किया Tiago का NRG XT वेरिएंट, जानें खासियत
New Tiago: गौरतलब है कि देश में टाटा का टिएगो मॉडल को 16 वेरिएंट्स में XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ जैसे ट्रिम लेवल के में पेश किया गया है, जिनका दाम 5.40 लाख रुपए से लेकर 7.82 लाख रुपये के बीच है.
Tata Tiago NRG XT: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश में नई टिएगो एनआरजी एक्सटी (Tiago NRG XT) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे कार के एंट्री लेवल हैचबैक कार टिएगो के एक्सटी वेरिएंट को अपडेट करने के उद्देश्य के साथ उतारा है. इसमें कई नई खूबियों को जगह दिया गया है. हैचबैक सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के इरादे से मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स की कोशिशों के बीच इन दोनों से मुकाबला करने की कोशिश में टाटा ने टिएगो को फीचर्स अपडेट्स के साथ पेश किया है. टाटा ने कुछ समय पहले टिएगो के एक्सजेड और एक्सजेडए ट्रिम्स को बंद कर दिया गया था. कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी नेक्सॉन का भी XM+ वेरिएंट लॉन्च किया था. चलिए देखते है क्या है इस नई टिएगो में खास.
ये फीचर्स हैं नए
इस कार के नए फीचर्स की बात करे तो अब आपको इस हैचबैक में 14 इंच के हाइपरस्टाइल व्हील्स, बी-पिलर टेप, को-ड्राइवर साइट वैनिटी मिरर, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर पार्शल सेल्फ जैसी नई सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही इसमें हरमन का ऑडियो सिस्टम, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और 4 ट्वीटर्स भी दिए जाएंगे. गौरतलब है कि कंपनी ने Tiago NR में नये वेरिएंट के रुप में Tiago NRG XT (टिएगो एनआरजी एक्सटी) को एड जोड़ा है. इस गाड़ी में कार में फ्रंट फॉग लैंप्स, ब्लैक आउट रूफ के साथ रूफ रेल्स, रियर डिफॉगर, चारकोल ब्लैक इंटीरियर्स, रियर वॉशर और वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कितनी है इसकी कीमत
गौरतलब है कि देश में टाटा का टिएगो मॉडल को 16 वेरिएंट्स में XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ जैसे ट्रिम लेवल के में पेश किया गया है, जिनका दाम 5.40 लाख रुपए से लेकर 7.82 लाख रुपये के बीच है. इस कार का CNG विकल्प भी उपलब्ध है. वहीं नई टिएगो एनआरजी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.83 लाख रुपये है जो इसके टॉप एंड वेरिएंट के लिए 7.38 लाख रुपये तक है. देश के हैचबैक और सेडान सेगमेंट में कंपनी की टिएगो और टिगोर (Tigor) जैसी किफायती कारें हैं. कंपनी की माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में पंच और एसयूवी सेगमेंट में नेक्सॉन, सफारी, हैरियर समेत अन्य कारों की लंबी रेंज है.