टाटा मोटर्स ने नेपाल में अपनी इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी को लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद इसकी डिलीवरी पूरे देश में होगी. टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार को सिपरडी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप के तहत लॉन्च किया है. टिगोर ईवी में टाटा मोटर्स का मालिकाना हाई वोल्टेज ईवी आर्किटेक्चर, ज़िपट्रॉन है. एडल्ट्स के लिए GNCAP ने इसे 4-स्टार रेटिंग दी है. नेपाल में इलेक्ट्रिक कार की कीमत 29.99 लाख नेपाली रुपये (करीब 18.77 लाख भारतीय रुपये) से शुरू होती है, जो टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम के लिए 32.99 लाख नेपाली रुपये (करीब 20.65 लाख भारतीय रुपये) तक जाती है.


टाटा गिरोग ईवी के स्पेसिफिकेशन्स
टिगोर ईवी  55 kW का पीक पावर आउटपुट और 170 Nm का पीक टॉर्क देता है. यह 26-kWh लिक्विड-कूल्ड, हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी पैक और IP67 रेटेड बैटरी पैक तथा मोटर के साथ आती है. यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 306 किलोमीटर की रेंज देती है. अगर हम ऑन रोड कंडीशन की भी बात करें तो यह आंकड़ा 250 किलोमीटर के आसपास हो सकती है.


टाटा गिरोग ईवी का डिजाइन
इसके डिजाइन में अपडेट किए गए हैं. इसमें फ्रंट ग्रील, बंपर, हैलोजन हेड लाइट हैं, यह एलईडी और डीआरएलएस के साथ है. इसके फेस को अपडेट किया गया है. टिगोर ईवी  के अंदर एक 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, हरमन ऑडियो सिस्टम और ऑल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. साथ ही साथ नीले कलर की सिलाई के साथ Upholstery भी है. इसके अलावा कार में साथ हीकार के एलॉय व्हील्स पर ब्लू एक्सेंट भी है.


टाटा गिरोग ईवी की टॉप स्पीड
इलेक्ट्रिक कार की ज़िपट्रॉन तकनीक इसके परफॉरमेंस को और बेहतर बनाती है. इस कार को जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में मात्र 5.7 sec लगते है. इस कार की टॉप स्पीड 120 kmph है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI