Tata Upcoming Cars: इन फीचर्स से लैस होगा टाटा हैरियर का स्पेशल वेरिएंट, लॉन्च होते ही इन कारों से होगी टक्कर
Tata Cars: भारतीय कार बाजार में इस कार का मुकाबला महिंद्रा एंड महिंद्रा थार, महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर और टाटा नेक्सॉन ईवी जैसी कारों से होगा.
Tata Harrier Special Edition: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी टाटा हैरियर के नये स्पेशल वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है. इस नयी हैरियर में क्या कुछ खास हो सकता है, हम आपको विस्तार से इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
डिजाइन
टाटा की इस नयी कार के डिजाइन की बात करें तो, इसमें लंबे बोनट के साथ नयी क्रोम वाली काली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ नई LED DRL के अलावा, कार के किनारों पर ब्लैक बी-पिलर्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और 18-इंच के अलॉय व्हील भी देखने को मिल सकते हैं. वहीं, कार के बैक साइड में शार्क-फिन एंटीना, रियर विंडो वाइपर, LED टेललैंप और स्पॉइलर इसे और भी आकर्षक लुक देते हैं.
इंजन विकल्प
टाटा अपनी इस नयी हैरियर कार को डीजल इंजन के साथ-साथ, पेट्रोल इंजन में भी पेश किया जाएगा. नयी कार BS6 मानक वाली 1956 सीसी 2.0 L करयोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश की जाएगी. जो 167.63hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल (MT) और ऑटोमैटिक (AMT) गियर बॉक्स के विकल्प दिया जायेगा. इसके माइलेज की बात करें तो, यह लगभग 17 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी.
फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, नयी टाटा हैरियर ADAS टेक्नोलॉजी के साथ पेश की जा सकती है. नयी SUV में पार्किंग की सहायता के लिए 360 डिग्री कैमरा के साथ, इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एंबियंट लाइटिंग भी दी जा सकती है.
कीमत
टाटा की इस नयी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस एसयूवी कार की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन अनुमान के मुताबिक, इस एसयूवी कार की कीमत 14 लाख रूपये के आसपास रखी जा सकती है.
अन्य विकल्प
भारतीय कार बाजार में इस कार का मुकाबला महिंद्रा एंड महिंद्रा थार, महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर और टाटा नेक्सॉन ईवी जैसी कारों से होगा.
यह भी पढ़े: Smart Bike Riding Tips: इन टिप्स को फॉलो करते हुए चलाएंगे बाइक तो खुद ही बढ़ जाएगा माइलेज