Tata Motors Discount Offers: टाटा मोटर्स इस महीने अपनी कारों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. जिसके तहत कंपनी अपनी गाड़ियों पर ईयर एंड ऑफर के जरिए कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ ही कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस तरह ग्राहकों को एक लाख रुपये से ज्यादा तक का फायदा हो सकता है. आइए जानते हैं दिसंबर 2023 में टाटा मोटर्स अपनी किन कारों पर कितना डिस्काउंट दे रही है.


टाटा टियागो


टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो पर इस महीने 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. टियागो अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है और यह पेट्रोल और सीएनजी के विकल्प में उपलब्ध है. 


टाटा टिगोर


टाटा मोटर्स की सेडान कार टिगोर पर कंपनी अपने ग्राहकों को इस महीने 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यह कार पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प के साथ उपलब्ध है.


टाटा अल्ट्रोज


टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज पर ग्राहकों को इस दिसंबर में 45 हजार रुपये तक का ऑफर दे रही है. इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से होता है. 


टाटा पंच


यह माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. टाटा पंच पर दिसंबर महीने में 3,000 रुपये तक का बेनिफिट्स मिल रहा है. टाटा पंच पेट्रोल और सीएनजी के विकल्प में उपलब्ध है और इसका मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और हुंडई एक्सटर से होता है. 


टाटा नेक्सन


टाटा नेक्सॉन पर इस महीने ग्राहकों को 70,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और पिछले महीने यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने कार थी. 


टाटा हैरियर


टाटा मोटर्स अपनी हैरियर एसयूवी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 1.35 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. हालांकि इसके फेसलिफ्टेड मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है. 


टाटा सफारी


टाटा सफारी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर ग्राहक इस महीने 1.40 लाख रुपये तक के फायदे पा सकते हैं. इसे हाल ही में अपडेट किया गया है.


यह भी पढ़ें :- इस साल 10 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई ये एसयूवी कारें, आपने किसे दी अपने घर में जगह?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI