Tata Tiago And Tigor CNG Sale: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग अब सीएनजी वाहनों को खरीदने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. टाटा मोटर्स ने हाल ही में Tigor और Tiago CNG वेरिएंट लॉन्च किए थे. कंपनी के मुताबित कुछ ही हफ्तों में इन दोनों कारों की 3,000 यूनिट्स बिक गई हैं. टाटा की नेक्सन ईवी भी मार्केट में काफी डिमांड में है. इसके अलावा कंपनी टिगोर ईवी की पेशकश करती है. हालांकि, ये गाड़ियां आम आदमी के लिए काफी महंगी हैं, जबकि सीएनजी कारें बजट में फिट बैठती हैं. इसीलिए ग्राहकों को सीएनजी वाहन ज्यादा अट्रैक्ट कर रहे हैं.
सेफ्टी फीचर्स
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Tiago और Tigor CNG में लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी है, जो गैस रिसाव और दूसरे तरीकों के मामले में कार को पेट्रोल पर स्विच कर देती है. टाटा सीएनजी कारों में एडवांस हाई गुणवत्ता वाली स्टेनलेस स्टील सीएनजी किट लगी हुई है, जो स्टेबिलिटी सुनिश्चित करती है. कारों में एक एडवांस ईसीयू, सीएनजी में सीधी शुरुआत, तेजी से फ्यूल भरने के लिए खास नोजल समेत कई फीचर्स देखने को मिलते हैं.
इंजन
टाटा Tiago CNG और टाटा Tigor CNG दोनों ही फुल टैंक पर 300 किमी. की सीएनजी रेंज देती हैं. वहीं, Tiago और Tigor CNG पेट्रोल और CNG दोनों टैंकों के साथ लंबी दूरी तक चल सकती है. नई Tiago iCNG और Tigor iCNG दोनों को 1.2-लीटर BS-Vi रेवोट्रॉन इंजन से पावर मिलती है, जो मैक्सिमम 73 PS की पावर पैदा करता है, जो इस सेगमेंट में किसी भी CNG कार के लिए सबसे अधिक होने का दावा करता है.
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें
कितनी है कीमत?
दोनों के कीमतों की बात करें तो टाटा टियागो सीएनजी के एक्सई मॉडल की कीमत 6,09900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, एक्सएम मॉडल की कीमत 6,69900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके एक्सटी मॉडल की कीमत 639,900 रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि एक्सजेड+ मॉडल की कीमत 7,52900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं अगर बात करें टाटा टिगोर सीएनजी की तो टाटा टिगोर सीएनजी के एक्सजेड मॉडल की कीमत 769,900 रुपये (एक्स-शोरूम) और एक्सजेड+ मॉडल की कीमत 829,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
मुकाबला
बाजार में इन कारों का मुकाबला Hyundai Santro CNG (जिसकी कीमत 599,900 रुपये से शुरू होती है) और मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी (जिसकी 6.58 लाख रुपये है) जैसी कारों से है. इसके अलावा हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के CNG वेरिएंट से भी इन्हें टक्कट मिलती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI