Electric Car Sale: अप्रैल में Tata Motors की बिकी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार, 1 करोड़ की Audi etron भी बनी पसंद
Electric Cars की बिक्री के मामले में Tata Motors ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. अप्रैल में जितनी इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, उनमें 83.81 फीसदी टाटा मोटर्स के मॉडल थे.
April Electric Car Sale Data: इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Cars) एक नई उम्मीद हैं, जो बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच लोगों के तेल पर खर्च को खत्म करने के ख्वाब दिखाती हैं. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों की वजह से लोग भी इन पर दांव लगा रहे हैं, इसी वजह से देश में इलेक्ट्रिक व्हीलर्स की सेल बढ़ गई है. आंकड़े बताते हैं कि इस साल अप्रैल (April) में कुल इलेक्ट्रिक पीवी सेल्स 2150 यूनिट रही, जो पिछले साल बेची गई 597 यूनिट की तुलना में 260.13 फीसदी अधिक है. चलिए थोड़ा और आसान भाषा में समझाते हैं. दरअसल, देश में अप्रैल 2021 में जितनी इलेक्ट्रिक कारें बिकी थीं, उससे 260 फीसदी ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें इस साल अप्रैल के महीने में बिकी हैं. हालांकि इस साल मार्च के महीने में 3,624 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिस हिसाब से अप्रैल की बिक्री में 40.67 फीसदी की गिरावट आई है.
- Tata Motors : रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. भारत में अप्रैल में जितनी इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, उनमें 83.81 फीसदी टाटा मोटर्स के मॉडल थे. Tata motors ने 1802 इलेक्ट्रिक कारों की सेल की.
- MG Motor India: Tata Motors के बाद नंबर 2 पर है एमजी मोटर इंडिया. एमजी मोटर इंडिया ने इस साल अप्रैल में 245 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो पिछले साल अप्रैल में बेची गईं 148 इलेक्ट्रिक कारों से 65.54 फीसदी अधिक है. कंपनी ने मार्च महीने में 95 इलेक्ट्रिक कारें बेची थीं. इस तरह कंपनी ने 157.89 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है.
- Hyundai India: अब रुख ह्यूंदै (Hyundai India) की इलेक्ट्रिक कारों की तरफ करते हैं. Hyundai India ने इस साल अप्रैल में 23 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो पिछले साल अप्रैल में बेची गईं 10 ईवी से दोगुना ज्यादा है. कंपनी ने इस साल मार्च महीने में 18 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं. इस हिसाब से अप्रैल में
- Mahindra : महिंद्रा (Mahindra) ने इस साल अप्रैल महीने में 13 इलेक्ट्रिक कार बेची. कंपनी पिछले साल अप्रैल में 4 यूनिट तक ही बेच पाई थी. हालांकि कंपनी ने मार्च महीने में 18 इलेक्ट्रिक कारें बेची थीं, जिस हिसाब से कंपनी को गिरावट का सामना करना पड़ा है.
- BMW : BMW ने अप्रैल में 17 कारें बेचीं. कंपनी अपनी iX पर दाव चल रही है, जिसके दाम सवा करोड़ रुपये के आसपास हैं. कंपनी ने मार्च में इस मॉडल की 9 इलेक्ट्रिक कारें बेच दी थीं यानी BMW ने भी अप्रैल में ग्रोथ हासिल की है.
- Mercedes Benz India: मर्सडीज बेंज (Mercedes Benz India) ने अप्रैल में 10 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं. Mercedes ने EQC के मैदान में उतारा हुआ है. इसकी कीमत 95 लाख रुपये के आसपास हैं.
- Audi India: ऑडी इंडिया (Audi India) ने अप्रैल में अपनी 8 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, लेकिन audi की सेल ग्रोथ 50 फीसदी कम हो चुकी है. कंपनी के मार्केट में etron और etron GT मॉडल हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये से शुरू होती है.
फीचर्स और कीमत के मामले में Redmi Watch 2 Lite और boAt Primia में कौन है बेहतर?