Tata Tiago EV Car: हाल ही में देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबेक कार टाटा Tata Tiago EV को लॉन्च किया था. इस कार का इंतजार कर रहे लोग आज से इस कार की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने इस कार की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 11.79 लाख रुपये तक की रखी है. इस टियागो ईवी में दो बैटरी पैक दिया जायेगा. जिसमें छोटा बैटरी-पैक 250 KM की रेंज और बड़ा बैटरी-पैक 315 KM की रेंज देगा.
टाटा टियागो ईवी डिलिवरी
इस इलेक्ट्रिक कार को 21,000 रुपये के अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. इस कार की बुकिंग के लिए टाटा मोटर्स के किसी भी ऑथराइज्ड डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इस कार को अक्टूबर 2022 में कुछ चुनिंदा शहरों के कुछ मॉल में प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं कंपनी इस कार की टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 के अंत में शुरू करेगी. इसके अलावा बुक की गयी कारों की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू कर दी जाएगी. इस कार की डिलीवरी डेट में वैरिएंट और कलर की भी अहम भूमिका रहेगी.
टाटा टियागो ईवी की रेंज
दो पावर पैक ऑप्शन वाली ये इलेक्ट्रिक कार 24 kWh बैटरी-पैक के साथ सिंगल चार्ज पर 315 KM की रेंज देगी. वहीं इसके दूसरे 19.2 kWh बैटरी-पैक पर फुल चार्ज में लगभग 250 किमी की रेंज प्रदान करेगी. वहीं कंपनी के दावे के अनुसार यह ईवी कार महज 5.7 सेकेंड्स में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार में लगा लॉन्ग रेंज वर्जन का मोटर 55 kW या 74 bhp की पावर और 115 Nm टार्क प्रोड्यूस करेगा. वहीं दूसरा कम रेंज वर्जन वाला मोटर 45 kW या 60 bhp की पावर और 105 Nm टार्क प्रोड्यूस करेगा.
30 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 110 KM
इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए 4 चार्जिंग विकल्प की सुविधा मिलेगी
- 15A प्लग प्वाइंट - इस चार्जर के साथ आप कार को कभी-भी और कहीं भी चार्ज कर सकते हैं.
- एक स्टैंडर्ड 3.3 kW एसी चार्जर.
- 7.2 kW AC होम फास्ट चार्जर में 30 मिनट कार चार्ज करने पर आप 35 kms की दूरी तय कर सकते हैं. यह चार्जर कार को 3 घंटे 36 मिनट में फुल चार्ज कर देगा.
- सबसे आखिरी और सबसे फ़ास्ट DC चार्जर से आप कार को सिर्फ 30 मिनट चार्ज कर के 110 किमी की दूरी तय सकते हैं. DC फ़ास्ट चार्जर से कार को केवल 57 मिनट में 10 - 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-
Hero Vida Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च
New Number Plate Rules: वाहन का एक ही नंबर पूरे देश में होगा मान्य, जान लीजिये क्या है नियम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI