Cheapest Electric Cars: Tata लाने वाली है तीन सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, अब भी दो किफायती ईवी बेच रही है कंपनी
Tata Motors New Electric Cars: मौजूदा समय में टाटा मोटर्स ही वो कंपनी है, जो भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध करा रही है.
![Cheapest Electric Cars: Tata लाने वाली है तीन सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, अब भी दो किफायती ईवी बेच रही है कंपनी tata motors to launch three affordable ev punch ev tiago ev altroz ev Cheapest Electric Cars: Tata लाने वाली है तीन सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, अब भी दो किफायती ईवी बेच रही है कंपनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/2634949b2d134c5c0d35f8a87a9f20ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Motors Upcoming Electric Cars: मौजूदा समय में टाटा मोटर्स ही वो कंपनी है, जो भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध करा रही है और अब इसी कड़ी में टाटा मोटर्स तीन और नई इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा अगले डेढ़ साल में कम कीमत वाली तीन किफायती इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करना चाह रही है, जिसमें एक बिल्कुल नई Tiago EV, इलेक्ट्रिफाइड पंच माइक्रो SUV और Altroz EV प्रीमियम हैच भी शामिल है.
नई Nexon EV भी आएगी!
इसके अलावा कंपनी नई Nexon EV पर भी काम कर रही है. कंपनी इसमें बड़ा बैटरी पैक देना चाह रही है, जिससे इसकी रेंज बढ़ाई जा सके. मौजूदा Tata Nexon EV में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है. अब कंपनी नई Tata Nexon EV में 40 kwh का बैटरी पैक होने की उम्मीद है. हालांकि, इसके कारण कार की कीमत में 3-4 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 7 Seater Budget Car: 5 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 7 सीटर कार, CNG का भी है ऑप्शन
बता दें कि टाटा नेक्सन के मौजूदा मॉडल की शुरुआती (एक्स शोरूम) कीमत 14.24 लाख रुपये है, जो टॉप एंड मॉडल के लिए 16.85 लाख रुपये तक जाती है. अभी वाली टाटा नेक्सन ईवी करीब 300Km की ड्राइविंग रेंज देती है लेकिन 40kwh बैटरी पैक वाली नई नेक्सन करीब 400Km की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. बाजार में इसकी टक्कर MG Motor की ZS EV और Hyundai की Kona से है.
एक और भी ईवी है
मौजूदा समय में टाटा एक और ईवी बेच रही है. यह टाटा टिगोर ईवी है, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें मल्टी ड्राइव मोड्स हैं. कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 Km प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है. कार में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फील देता है. इसमें 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है और 55 kW (74.7 PS) का मोटर है, जो 170 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)