मौजूदा समय में भले ही देश में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर बहुत ज्यादा विकल्प ना हों लेकिन आने वाले समय में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कारों के बहुत विकल्प मिलने वाले हैं. तमाम कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं और जल्द से जल्द उन्हें बाजार में उतारने की कोशिश में हैं. टाटा मोटर्स पहले ही इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी पकड़ बना चुकी है. कंपनी टाटा नेक्सन ईवी और टाटा टिगोर ईवी बेच रही है. इसके साथ ही अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. आइए जानते हैं कि कंपनी की कौन-कौन सी तीन नई इलेक्ट्रिक कारें आने वाली हैं.


टाटा नेक्सन ईवी का लॉन्ग रेंज वर्जन
कंपनी पहले से ही टाटा नेक्सन ईवी बेच रही है लेकिन अब इसका लॉन्च रेंज वर्जन लॉन्च करने की तैयारी है. इसे मौजूदा मॉडल के साथ बेचा जाएगा. अभी वाले मॉडल में 30.3kWh का बैटरी पैक है जबकि नए मॉडल में 40kWh का बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है. इसके साथ ही, नई टाटा नेक्सन ईवी फुल चार्ज पर 400km से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम हो सकती है.


टाटा अल्ट्रोज़ ईवी
काफी समय से टाटा अल्ट्रोज़ ईवी आने की उम्मीद है. कंपनी ने इसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था. अब रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी टाटा अल्ट्रोज़ ईवी को इस वित्तीय वर्ष के आखिर में लॉन्च कर सकती है. इसके रेंज 250 से 300 किमी के बीच हो सकती है. कार में ज़िपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. कार को जेडकनेक्ट ऐप के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 35 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं.


टाटा पंच ईवी
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी की योजना टाटा पंच ईवी लाने की भी है. इसके 2023 में लॉन्च होने की संभावना है. माना जा रहा है कि यह देश में कंपनी की सबसी सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. इसमें भी Ziptron पावरट्रेन टेक्नोलॉजी का उपयोग  किया जा सकता है. टाटा पंच ईवी में 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: बाइक के इंजन किल स्विच के साथ ऐसा करने पर हो जाएगी ये दिक्कत, जानिए क्या नहीं करना?


यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI