Tata Nexon EV With Upgrade Battery Pack: इस बात से किसी को इनकार नहीं है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट पर दबदबा रहेगा. लोग अभी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को काफी पसंद कर रहे हैं. क्योंकि, इनकी रनिंग कॉस्ट कम होती है और इनसे वायु प्रदूषण भी कम होता है. ऐसे में तमाम इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों के सामने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपग्रेड करने की चुनौती है.
जिस कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल लोगों को कम दाम में ज्यादा फीचर्स देगा, बड़ी संख्या में लोग उसकी ओर आकर्षित होंगे. इलेक्ट्रिक वाहनों की ड्राइविंग रेंज को लेकर लोग बहुत कंसर्न रहते हैं. इसीलिए अब टाटा मोटर्स भी अपनी इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन को अपग्रेड करने जा रही है. कंपनी अपनी नेक्सन ईवी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है. इसमें बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
नई टाटा नेक्सन ईवी में बड़ा बैटरी पैक होगा
मौजूदा टाटा नेक्सन में 30 kwh का बैटरी पैक है जबकि फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी में 40 kwh का बैटरी पैक होने की उम्मीद है. हालांकि, इसके कारण कार की कीमत में 3-4 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि टाटा नेक्सन के मौजूदा मॉडल की शुरुआती (एक्स शोरूम) कीमत 14.24 लाख रुपये है, जो टॉप एंड मॉडल के लिए 16.85 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
नई फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन ईवी की ड्राइविंग रेंज ज्यादा होगी. अभी वाली टाटा नेक्सन ईवी करीब 300Km की ड्राइविंग रेंज देती है लेकिन 40kwh बैटरी पैक वाली फेसलिफ्ट नेक्सन करीब 400Km की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. सिंगल चार्ज पर इतनी ज्यादा ड्राइविंग रेंज ग्राहकों के लिए बहुत फायदे का सौदा हो सकता है. फेसलिफ्ट वर्जन में Nexon EV की टक्कर MG Motor की ZS EV और Hyundai की Kona से होगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI