Upcoming Tata SUVs: जल्द बाजार में आएगा टाटा कर्व और नेक्सन ईवी का डार्क एडिशन, जानें क्या कुछ होगा खास
पंच ईवी के बाद, टाटा कर्व ईवी इस साल के लिए कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी. इलेक्ट्रिक एसयूवी के स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा डिटेल्स का खुलासा बाद में किया जाएगा.
Tata Motors: टाटा मोटर्स के पास 2024 के लिए नए प्रोडक्ट की लंबी रेंज मौजूद है, जिसमें कर्व ईवी और इसके आईसीई वर्जन, हैरियर और सफारी के पेट्रोल वेरिएंट और अल्ट्रोज रेसर के साथ-साथ कई स्पेशल एडिशन शामिल हैं. इसके अलावा टाटा नेक्सन डार्क एडिशन मार्च की शुरुआत में बाजार में आएगा. इसके बाद कर्व ईवी मई या जून 2024 के आसपास बाजार में लॉन्च होगी. इन मॉडलों को पिछले महीने दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था. आइए देखते हैं टाटा की अपकमिंग एसयूवी लाइनअप की एक झलक.
टाटा नेक्सन डार्क एडिशन
टाटा नेक्सन डार्क एडिशन मिड और टॉप-एंड ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, जिसमें क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ एस, फियरलेस, फियरलेस एस और फियरलेस+ एस शामिल हैं. ये वेरिएंट 120bhp पावर जेनरेट करने वाले 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन और 115 बीएचपी पॉवर जेनरेट करने वाले 1.5L डीजल इंजन से लैस होंगे. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के लिए 6-स्पीड डीसीटी शामिल होंगे. डार्क एडिशन में स्पोर्टी ब्लैक एक्सटीरियर ट्रीटमेंट की सुविधा मिलेगी, जिसमें ब्लैक-आउट ग्रिल, बंपर, अलॉय व्हील, रूफ रेल्स और सिग्नेचर लोगो शामिल है. इंटीरियर में ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ब्लैक-आउट डैशबोर्ड, रूफ लाइनर और ग्लॉस ब्लैक सेंटर कंसोल मिलने की उम्मीद है.
टाटा कर्व ईवी
पंच ईवी के बाद, टाटा कर्व ईवी इस साल के लिए कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी. इलेक्ट्रिक एसयूवी के स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा डिटेल्स का खुलासा बाद में किया जाएगा. इसे एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज मिलने का दावा किया गया है. पंच ईवी के समान, कर्व ईवी टाटा के नए एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी, जो एडब्ल्यूडी सेटअप सहित कई बॉडी साइज और पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन के अनुकूल होगा. कर्व ईवी क्रेटा और सेल्टोस जैसे प्रतिद्वंदियों के समान एडीएएस तकनीक को शामिल कर सकती है, जिसमें लेवल 2 एडीएएस सुइट मिलता है. इसके अलावा, कर्व का ICE मॉडल 115bhp, 1.5L डीजल इंजन और कंपनी के नए 1.2L पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें -