(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming Cars: जल्द लॉन्च होने वाली है टाटा की स्पेशल एडिशन एसयूवी, कंपनी ने जारी किया टीजर
टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी और अल्ट्रोज जैसी कारों का डार्क एडीशन जारी किया था. इसके बाद कम्पनी ने जनवरी 2022 में हैरियर एसयूवी को भी डार्क एडिशन के रुप में 19.05 लाख रुपए में लॉन्च किया था.
Tata Forever Range: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. अब इस क्रम में कंपनी एक स्पेशल एडिशन एसयूवी को 27 अगस्त को लॉन्च करने के लिए तैयार है. टाटा मोटर्स ने इस कार के लिए एक टीजर भी जारी किया है, लेकिन इससे यह नहीं पता चल पा रहा है कि यह कार कोई ICE कार होगी अथवा कोई इलेक्ट्रिक कार. कंपनी ने अपनी अगामी एसयूवी के जारी किए गए टीजर में कार को ठीक से नहीं दिखाया है. सोशल मीडिया के जरिए शेयर किए गए इस टीजर के कैप्शन में एसयूवी की ‘न्यू फॉरएवर’ रेंज के लिए ‘जल्द ही आ रहा है’ लिखा गया है. गौरतलब है कि फॉरएवर रेंज ऐसी कारों को कहा जाता है, जिसे कम्पनी इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार करती है. ऐसी कारों की श्रेणी में हैरियर, सफारी, नेक्सॉन और जैसी कारों की गिनती की जाती है.
सफारी और हैरियर के कई वेरिएंट हो चुके हैं लॉन्च
कंपनी ने काफी समय पहले ही यह जानकारी दी थी कि वह ‘न्यू फॉरएवर’ रेंज में अपनी नई कारों और वर्तमान कारों के स्पेशल एडिशन बार बार बाजार में पेश करती रहेगी. इसके तहत पहले भी कम्पनी अपनी हैरियर और सफारी एसयूवी के डार्क एडिशन और गोल्ड एडिशन जैसे स्पेशल वैरिएंट लॉन्च कर चुकी है. साथ ही टाटा ने अपनी Punch और Nexon एसयूवी को भी इस साल काजीरंगा एडिशन के रूप लॉन्च किया था.
काजीरंगा एडिशन
इसी क्रम में टाटा मोटर्स ने फरवरी में पंच एसयूवी, हैरियर, सफारी, नेक्सॉन को काजीरंगा एडिशन में उतारा था. इस एडिशन में पंच की एक्स शोरूम कीमत 8.59 लाख रुपए, टाटा हैरियर की एक्स शोरूम कीमत 20,40,900 रुपए, सफारी की एक्स शोरूम कीमत 20,99,900 रूपए और नेक्सॉन पेट्रोल की कीमत 11,78,900 और नेक्सॉन डीजल की 13,08,900 रूपए है.
जनवरी में आया था डार्क एडिशन
टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी और अल्ट्रोज जैसी कारों का डार्क एडीशन जारी किया था. इसके बाद कम्पनी ने जनवरी 2022 में हैरियर एसयूवी को भी डार्क एडिशन के रुप में 19.05 लाख रुपए में लॉन्च किया था.
यह भी पढ़ें :-