Ratan Tata Travel With Tata Nano EV: इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सभी दिग्गज वाहन निर्माता इस बाजार में पकड़ बनाने के लिए दिन रात काम कर रही हैं. ऐसे में भला देश की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो पीछे क्यूं रहे? चलिए, असल मुद्दे पर चलते हैं. दरअसल, रतन टाटा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां वह टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ले रहे हैं. आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं.


रतन टाटा ने नैनो से किया सफर
आपको जान कर हैरानी होगी कि टाटा ने सालों पहले जिस नैनो कार प्रोडक्शन बंद किया गया था, आज उसी का इसेक्ट्रिक वैरिएंट आ रहा है. जी हां! पुणे स्थित कंपनी इलेक्ट्रा ईवी ने उसी नैनो कार का इलेक्ट्रिक वैरिएंट तैयार किया है, जिस में बैठकर हाल ही में रतन टाटा ने यात्रा की है. इसकी एक तस्वीर लिंकडिन पर शेयर की गई है. इस कार को इलेक्ट्रोड्राइव पॉवरट्रेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने मॉडिफाई किया है.


टाटा नैनो ईवी का स्पेसिफिकेशन
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको टाटा नैनो ईवी 160 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है. यह कार 10 सेकेंड से कम समय में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. यह 4 सीटों वाली कार है. टाटा नैनो ईवी में लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है.


फोटो शेयर करते हुए कंपनी ने लिखा कि रतन टाटा को 72V Nano EV डिलीवर करना और उनका फीडबैक हासिल करना सुपर प्राउड फीलिंग है. कंपनी ने तस्वीर के साथ लिखा कि यह टीम इलेक्ट्रा ईवी के लिए Moment Of Truth है, जब हमारे फाउंडर ने कस्टम-बिल्ट नैनो ईवी की सवारी की, जो इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन पर तैयार है. हम रतन टाटा की नैनो ईवी डिलीवर कर और उनसे फीडबैक पाकर गौरवान्वित हैं.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI