Top-Selling SUV In December 2021, Tata Nexon: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई क्रेटा, और टाटा नेक्सन ने अपनी लॉन्चिंग के समय से ही लोगों के बीच काफी चर्चाएं बटोरी हैं. यह तीनों गाड़ियां अपनी-अपनी कंपनियों के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल भी हुई हैं. बीते महीने यानी दिसंबर 2021 में टाटा नेक्सन ने बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही अपने सेगमेंट में दिसंबर के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई. टाटा नेक्सन दिसंबर 2021 में टॉप सेलिंग SUV रही.


लोगों ने टाटा नेक्सन पर जताया भरोसा
लोगों ने टाटा नेक्सन पर दिसंबर में बहुत भरोसा जताया और उस भरोसे का परिणाम यह हुआ कि दिसंबर में टाटा नेक्सन की जबरदस्त बिक्री हुई. टाटा ने दिसंबर में इसकी कुल 12,899 यूनिट्स बेची हैं, जो साल 2020 के इसी महीने में बिकी 6835 यूनिट्स के बहुत ज्यादा है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 88.7 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई.


ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ


वहीं, दिसंबर में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की कुल 9531 यूनिट्स बिकी हैं, जो 2020 के इसी महीने की 12,251 यूनिट्स से कम है. इसके अलावा बीते साल दिसंबर में हुंडई क्रेटा की कुल 7609 यूनिट्स बिकी है. सालाना आधार पर दिसंबर में इसकी बिक्री भी घटी है.


ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट


नेक्सन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
टाटा मोटर्स की नेक्सन SUV सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. इसमें शानदार सेफ्टी फीचर्स हैं. यह SUV पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन आता है. पेट्रोल इंजन 110एचपी और 170एनएम का पीक टॉर्क जबकि डीज़ल इंजन 110एचपी और 260एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कार की शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI