(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tata Nexon CNG टेस्टिंग के दौरान दिखी, बाजार में इन कारों को देगी टक्कर
Upcoming Tata Nexon CNG: यह कार Hyundai Venue, Maruti Brezza और Kia Sonet जैसी कारों को टक्कर देगी. हालांकि, यह CNG में नहीं आती हैं.
Tata Nexon CNG Spotted During Testing: टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी कार के सीएनजी सेगमेंट में उतर चुकी है. टाटा मोटर्स ने सबसे पहले अपनी टाटा टियागो और टाटा टिगोर के सीएनजी वेरिएंट को भारतीय मार्केट में उतारा है. इसके साथ ही टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा नेक्सन का सीएनजी वेरिएंट भी लाने वाली है. टाटा नेक्सन सीएनजी को टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि टाटा मोटर्स अपने सीएनजी सेगमेंट को और मजबूत करने के लिए जल्द ही इस कार को भारतीय बाजार में उतारेगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Nexon CNG इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है. ऐसा होता है तो यह कार पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और CNG पावरट्रेन में उपलब्ध हो जाएगी. मौजूदा समय में टाटा नेक्सन पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में उपलब्ध है. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा नेक्सन के पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट पर भी काम चल ही है. इसे दिसंबर 2021 में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. इसके अलावा नेक्सन इलेक्ट्रिक का भी अपडेट वर्जन आ सकता है.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
Nexon CNG वेरिएंट को हाल ही में ट्रायल के दौरान पुणे में देखा गया है. इसे सीएनजी-फिलिंग स्टेशन के पास देखा गया था. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है, जिसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट मिलेगी. यह पेट्रोल इंजन 86 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 113 एनएम पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है लेकिन सीएनजी पावरट्रेन पर थोड़ा कम पावर और कम टॉर्क मिल सकता है. यह कार Hyundai Venue, Maruti Brezza और Kia Sonet जैसी कारों को टक्कर देगी. हालांकि, यह CNG में नहीं आती हैं.
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें
Tata Tiago और Tata Tigor CNG
कंपनी ने पिछले महीने Tata Tiago और Tata Tigor CNG को लॉन्च किया है. टाटा टियागो सीएनजी के एक्सई मॉडल की कीमत 6,09900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें कई और वेरिएंट भी हैं, जिनकी कीमत ज्यादा है. वहीं, अगर बात करें टाटा टिगोर सीएनजी की तो टाटा टिगोर सीएनजी के एक्सजेड मॉडल की कीमत 769,900 रुपये (एक्स-शोरूम) और एक्सजेड+ मॉडल की कीमत 829,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है.