TATA Nexon EMI: नेक्सन लगातार महीनों से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा कार रही है, और सब-कॉम्पैक्ट कार भी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। अलग अलग मैनुफेक्चर्स के फीचर-पैक से भरे एक सेगमेंट में, Nexon वर्तमान में भारतीय खरीदार की पसंद है।


अगर आप टाटा नेक्सॉन एसयूवी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको कितनी ईएमआई चुकानी पड़ेगी, तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां टाटा एसयूवी की वैरिएंट-वाइज ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत और औसत अवधि, ब्याज दर और डाउन पेमेंट को ध्यान में रखते हुए मासिक किस्त बताई गई है.


Tata Nexon Diesel


टाटा नेक्सन XE की कीमत 8,47,700 रुपये है. 85000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 16130 रुपये होगी. 
टाटा नेक्सन XM की कीमत 9,58,381 रुपये है. 96000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 18238 रुपये होगी. 


टाटा नेक्सन XMA की कीमत 10,30,323 रुपये है. 1,03,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 19612 रुपये होगी. 
टाटा नेक्सन XMA(S) की कीमत 10,96,731 रुपये है. 1,10,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 20,868 रुपये होगी. 


Tata Nexon Diesel


टाटा नेक्सन XM की कीमत 11,21,963 रुपये है. 1,12,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 21,359 रुपये होगी. 
टाटा नेक्सन XM(S) की कीमत 12,30,048 रुपये है. 1,23,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 23,413 रुपये होगी. 


टाटा नेक्सन XMA (S) की कीमत 13,06,540 रुपये है. 1,31,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 24861 रुपये होगी. 
टाटा नेक्सन XZA+ की कीमत 14,47,757 रुपये है. 1,45,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 27,552 रुपये होगी. 
यहां बताई गईं सभी कीमत 9.8 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से हैं. अलग अलग बैंकों में लोन की ब्याज दर अलग अलग हो सकती हैं. उसी के मुताबिक किस्त भी बढ़ या घट सकती है. 


यह भी पढ़ें: Maruti Discount Offer: मारुति की कारों पर मिल रहा डिस्काउंट, किस कार पर है कितनी छूट ये रही पूरी लिस्ट


यह भी पढ़ें: Toyota-Maruti SUV 2022 के आखिर में हो सकती है लॉन्च, ये हैं इसके बारे में 5 बातें जो आपके लिए जाननी हैं जरूरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI