Best Selling Electric Car In India: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नेक्सन ईवी (Nexon EV) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है. टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी को दो साल पहले भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारा था. तब से अभी तक कंपनी भारत में नेक्सन ईवी की 13,500 से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है. इसके साथ ही, वर्तमान में यह भारत के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है.


Tata Nexon EV की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स
Tata Nexon EV  की कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू होती है. यह कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. इस कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है. 


ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें


Tata Nexon EV की ड्राइव रेंज
फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं. अगर आप होम चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगेंगे. Tata Nexon EV एक बार फुल चार्ज होने पर अधिकतम 312 किलोमीटर तक चल सकती है.


ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी


सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में गिनती
टाटा नेक्सन ईवी की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में गिनती होती है. इसके अलावा देश में टाटा टिगोर ईवी, एमजी जैडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी भी सबसे सस्ती कारों में आती हैं. 


मुकाबला
टाटा टिगोर ईवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, एमजी जैडएस ईवी की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जबकि हुंडई कोना ईवी की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है. इन्हीं कारों से टाटा नेक्सन ईवी का बाजार में मुकाबला होता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI