Tata Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में लंबी दूरी की Nexon EV MAX लॉन्च की है, जो मानक Nexon EV रेंज में सबसे ऊपर है और कई नए फीचर्स, ज्यादा रेंज के साथ एक बड़ा बैटरी पैक, और ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ है। इसमें 40.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 437 किमी की ARAI- सर्टिफाइड रेंज प्रदान करता है, और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 143 PS की पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करती है।


क्या आप बिल्कुल-नई Tata Nexon EV MAX खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि इलेक्ट्रिक SUV के लिए आपको कितनी EMI देनी होगी? यहां टाटा ईवी की वैरिएंट-वार ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत और औसत अवधि, ब्याज दर, साथ ही डाउन पेमेंट को ध्यान में रखते हुए कम से कम मासिक किस्त की जानकारी यहां दी गई है.


कंपनी ने इसके 4 मॉडल लॉन्च किए है. यहां बताई गईं सभी ईएमआई 9.8 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से हैं. ब्याज दर कम या ज्यादा होने पर किस्त कम या ज्यादा हो जाएगी. 



  • Tata Nexon EV Max XZ+ 3.3 kW की कीमत  18,65,577 रुपये है. इसके लिए 1,75,000 रुपये की डाउन पेमेंट के बाद 5 साल के लिए 35754 रुपये की ईएमआई देनी होगी. 

  • XZ+7.2 kW AC fast charger की कीमत  19,17,866 रुपये है. इसके लिए 1,90,000 रुपये की डाउन पेमेंट के बाद 5 साल के लिए 36542 रुपये की ईएमआई देनी होगी. 

  • XZ+ Lux3.3 kW की कीमत  19,70,154 रुपये है. इसके लिए 1,95,000 रुपये की डाउन पेमेंट के बाद 5 साल के लिए 37542 रुपये की ईएमआई देनी होगी. 

  • XZ+ Lux7.2 kW AC fast charger की कीमत  20,22,443 रुपये है. इसके लिए 2,00,000 रुपये की डाउन पेमेंट के बाद 5 साल के लिए 38542 रुपये की ईएमआई देनी होगी. 


यह भी पढ़ें: Tata Harrier New XZS Launch: टाटा हैरियर का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स


यह भी पढ़ें: Car Tips and Tricks: सीएनजी कार का करते हैं इस्तेमाल, तो हमेशा इन 5 बातों का रखें ख्याल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI