पेट्रोल के बढ़े हुए दाम से लोग परेशान हैं. ऐसे में लोग कम खर्च में चलने वाले वाहनों के विकल्प तलाश रहे हैं. इसीलिए, बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी है. बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहन अपना रहे हैं. इसी डिमांड को देखते हुए तमाम कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं. बाजार में अभी भी कई इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं. टाटा और एमजी की इलेक्ट्रिक कारें भी बाजार में हैं. इसीलिए, आज हमने टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और एमजी जैडएस इलेक्ट्रिक का कंपैरिजन किया है. चलिए, जानते हैं कि दोनों में क्या-क्या खास है.
Tata Nexon EV
Tata Nexon EV की कीमत 14,29,000 रुपये से शुरू होती है. कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है. कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor है, जो 127bhp मैक्सिमम पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. यह कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं. अगर आप होम चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगेंगे.
Tata Nexon EV एक बार फुल चार्ज होने पर अधिकतम 312 किलोमीटर तक चल सकती है. कार में पावर स्टीयरिंग, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसकी लंबाई 3993mm, चौड़ाई 1811mm और व्हीलबेस 2498mm है. यह कार 127bhp पावर के साथ 245nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है.
MG ZS EV
एमजी जैडएस ईवी में 44.5kWh का बैटरी पैक है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 142.7PS अधिकतम पावर और 353Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 8.5 सेकेंड में पकड़ लेती है. यह सिंगल चार्ज पर 419 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. ईवी की शुरुआती कीमत 21,49,800 रुपये है. इसमें एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एबीएस जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं.
एसी फास्ट चार्जर से यह 6 से 8 घंटे में 100 चार्ज हो जाती है. वहीं, एक रेगुलर 15 एम्पीयर वॉल सॉकेट के इस्तेमाल से फुल जार्ज होने में यह 17 से 18 घंटे का समय लेती है. 50kW DC सुपर फास्ट चार्जर से ZS EV 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है. यह सिंगल फुल चार्ज पर 419 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है.
यह भी पढ़ें-
Scram 411 से लेकर RC390 तक... बाजार में आने वाली हैं ये प्रीमियम बाइक्स, जानें लेटेस्ट जानकारी
Kia Seltos और Hyundai Creta में कौन बेहतर? जानें कीमतें, फीचर्स और माइलेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI