TATA Nexon Features: टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी नई काजीरंगा रेंज लॉन्च करने की घोषणा करने की प्लानिंग बना रही है. घरेलू वाहन निर्माता ने पहले एक बार पंच के काजीरंगा वर्जन को टीज किया है जिसे आईपीएल 2022 सीजन के दौरान नीलाम किया जाएगा. अब, इसने नेक्सॉन काजीरंगा वर्जन के लिए कुछ विशेष फीचर्स की पुष्टि की है जो कि हैरियर और सफारी के स्पेशल वेरिएंट समेत अन्य मॉडलों के साथ कैटेगरी में शामिल होंगे.


नेक्सॉन काजीरंगा वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीटें और प्रीमियम बेनेके कलिको डुअल-टोन अर्थी बेज लेदरेट मिलेगा. ये बिट्स केवल नेक्सॉन काजीरंगा वेरिएंट के लिए होंगे. कुछ नए फीचर्स और एस्थेटिक्स में बदलाव के अलावा, नया स्पेशल वेरिएंट Nexon के नियमित मॉडल की तुलना में समान रहेगा. राइनो मोटिफ को फ्रंट फेंडर, रियर विंडस्क्रीन, ग्लोवबॉक्स पर देखा जा सकता है और स्कफ प्लेट्स पर काजीरंगा शब्द लिखा हुआ है. हालांकि, मैकेनिकली स्पेशल एडिशन Nexon काजीरंगा पहले जैसा ही रहेगा.


परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं होने वाला है, टाटा नेक्सन काजीरंगा एडीशन 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ ही आएगा. पेट्रोल इंजन 120 पीएस पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जबकि डीजल इंजन 110 पीएस पावर और 260 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. स्पेशल एडीशन में सिक्स-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड एएमटी दोनों ऑप्शन पेश किए जाने की संभावना है.


इस बीच, नेक्सन लगातार दूसरे महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है. Tata Motors ने घोषणा की है कि उसने पिछले महीने Nexon SUV की 13,816 यूनिट्स बेचीं, जो एक महीने में अब तक का सबसे ज्यादा मॉडल बिका है. पिछले साल जनवरी में बेची गई 8,225 यूनिट की तुलना में नेक्सॉन की लगभग 68 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. 


यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Baleno: मारुति बलेनो का नया फीचर आया सामने, अपने फोन से कर पाएंगे ये काम


यह भी पढ़ें: Car Offers: इन सेडान कारों पर मिल रहे हैं दमदार ऑफर्स, लास्ट डेट है करीब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI