Tata Nexon on Finance: सिर्फ 1.2 लाख रूपये देकर घर लाएं Tata Nexon ZX+, फिर हर महीने दें आसान ईएमआई
Tata Nexon XZ+: टाटा नेक्सॉन के सबसे अधिक बिकने वाले एक्सजेड प्लस पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.30 लाख रुपये है, जबकि यह ऑन-रोड 11,89,878 रुपये की पड़ती है.
![Tata Nexon on Finance: सिर्फ 1.2 लाख रूपये देकर घर लाएं Tata Nexon ZX+, फिर हर महीने दें आसान ईएमआई Tata Nexon on Finance: Here are the details about the Tata Nexon XZ + Finance and Down Payment Tata Nexon on Finance: सिर्फ 1.2 लाख रूपये देकर घर लाएं Tata Nexon ZX+, फिर हर महीने दें आसान ईएमआई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/577770c3b3e99fffcfe8d77ce0c334901660897727793456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Nexon XZ+ Down Payment, EMI Details: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नेक्सॉन (Nexon) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है. इस कार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. देश में इस एसयूवी के शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये है. यह एसयूवी पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन के विकल्प में भी उपलब्ध है.
इस बेस्ट सेलिंग एसयूवी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल नेक्सॉन एक्सजेड प्लस (Nexon XZ Plus) है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10.30 लाख रुपये है. यदि आप भी टाटा को इस कार को अपना बनाना चाहते हैं तो आप सिर्फ 1.2 लाख रूपये के डाउनपेमेंट पर इसके एक्सजेड प्लस वेरिएंट को बहुत आसानी से फाइनेंस करवा सकते हैं, इसके बाद आपको हर महीने एक आसान सी का भुगतान करना होगा. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरी प्रक्रिया.
कुल 68 वैरिएंट्स में है उपलब्ध
कार के फाइनेंस डिटेल्स समझने के पहले आइए जान लेते हैं इस कार की खासियत के बारे में. Tata Motors अपनी इस कार को कुल 68 वेरिएंट्स में पेश करती है जिनमें XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (O) और XZ+ (P) जैसे ट्रिम लेवल शामिल हैं. इन सभी की वेरिएंटस की कीमतें 7.60 लाख रुपये से 13.95 लाख रुपये के बीच हैं. इस कंपैक्ट एसयूवी में 1499 cc का डीजल या पैट्रोल इंजन मिलता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ही गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है साथ ही यह कार 21.5 kmpl तक का माइलेज भी देती है. यह एक बेहद सुरक्षित कार मानी जाती है और इसके साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी दिए गए हैं. तो आइए देखते क्या है नेक्सॉन एक्सजेड प्लस की फाइनैंस की जानकारी.
Tata Nexon XZ+ Car Laon EMI Downpayment Details
टाटा नेक्सॉन के सबसे अधिक बिकने वाले एक्सजेड प्लस पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.30 लाख रुपये है जबकि यह ऑन-रोड 11,89,878 रुपये की पड़ती है. यदि आप फाइनेंस पर इस नेक्सॉन एक्सजेड प्लस को लेने की इच्छा रखते हैं तो कार देखो के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की ईएमआई को मिलाकर 1.2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट राशि जमा करनी होगी और आपको 10,69,878 रुपये का लोन मिलेगा. जिसे आपको 9 पर्सेंट की ब्याज दर से 5 साल में चुकाना होगा. इस स्कीम के तहत आपको हर महीने 22,209 रुपये की ईएमआई चुकानी पड़ेगी. इस तरह से इस कार के फाइनेंस पर आपको 5 साल में कुल करीब 2.63 रूपए ब्याज के रुप में देने होने.
(नोट: ईएमआई और डाउन पेमेंट के इस जानकारी में अलग अलग स्थान पर भिन्नता पाई जा सकती है, जिसके लिए टाटा नेक्सॉन के इस वैरिएंट को फाइनैंस कराने से पूर्व पहले आपको अपने नजदीकी टाटा शोरूम में जाकर लोन, ईएमआई, डाउनपेमेंट और ब्याज दर से जुड़ीं सभी डिटेल्स ले लेनी चाहिए).
यह भी पढ़ें :-
Car Break Tips: अगर हो जाए गाड़ी का ब्रेक फेल तो जानिए क्या करें, सबको नहीं पता होता ये उपाय
Old Alto vs New Alto K10 Comparison: पहली ऑल्टो से लेकर नई ऑल्टो K10 तक, जानिए कितनी बदल गई ये कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)