TATA Nexon Price Hike: देश की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए कंपनी की पॉप्युलर SUV टाटा नेक्सन के दाम बढ़ा दिए हैं. हाल ही में यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत बढ़ाई है. इससे पहले भी कंपनी एक बार SUV की कीमतों को बढ़ा चुकी है. Tata Motors के अनुसार, कार की इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी की वजह से सभी कार निर्माता कंपनियां हर तीन महीने में कारों के दाम बढ़ा रही हैं.
नेक्सन की कीमत कितनी बढ़ी?
Tata Motors ने बताया कि नेक्सन की कीमतों में 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमत में करीब 11 हजार रुपये की जबकि पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत में 10,500 रुपये की बढ़ोतरी की है. बता दें कि नेक्सन में प्योर सिल्वर, फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे, फॉलिएज ग्रीन, एटलस ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस मिलते हैं. इसमें आपको XE, XM, XZ+, XZ, XZ+(O) ट्रिम वेरिएंट मिलते हैं.
टाटा नेक्सन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स (TATA Nexon Price & Specifications)
टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसका पेट्रल इंजन अधिकतम 120hp की पावर जेनरेट करता है जबकि डीजल इंजन 110hp की पावर जेनरेट करता है. इसकी कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, जो 11.34 लाख रुपये तक जाती है. 11.34 लाख रुपये में इसका XZ+ (O) डार्क वेरिएंट आता है.
बाजार में किससे है टाटा नेक्सन का मुकाबला?
बाजार में टाटा नेक्सन का सीधा मुकाबला हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza), किआ सोनेट (Kia Sonet), निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV 300) और रेनो किगर से है. बता दें कि टाटा नेक्सन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI